2017 फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट लॉस एंजेलस ऑटो शो में शोकेस हुई, अगले साल भारत में होगी लॉन्च
फोर्ड मोटर कंपनी ने लॉस एंजेलस ऑटो शो में 2017 इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट से पर्दा हटा दिया है। 2017 फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट की स्टाइलिंग. फीचर और इंजन में कई बदलाव किए गए हैं।
हाइलाइट्स
- फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट में कई बड़े स्टाइलिंग अपडेट किए गए हैं
- 2017 इकोस्पोर्ट में कई नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं
- भारत में फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट अगले साल के मध्य तक लॉन्च की जाएगी
फोर्ड मोटर कंपनी ने लॉस एंजेलस ऑटो शो में 2017 इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट से पर्दा हटा दिया है। 2017 फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट की स्टाइलिंग. फीचर और इंजन में कई बदलाव किए गए हैं। भारत में ये सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी अगले साल लॉन्च की जाएगी।
2017 फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट में बड़ा ग्रिल और कई जगहों पर क्रोम लगाया गया है। हेडलैंप क्लस्टर में भी बदलाव किया गया है। अब इस एसयूवी में फॉक्स स्किड प्लेट के साथ स्पोर्टी बंपर और बड़ा फॉग लैंप भी लगाया गया है। कार की साइड प्रोफाइल में कोई बड़ा बदलाव नज़र नहीं आ रहा। कार में नई एलॉय व्हील, बड़ा फॉक्स डिफ्यूज़र लगाया गया है। इकोस्पोर्ट के यूएस स्पेसिफिकेशन वाले मॉडल में स्पेयर व्हील को टेलगेट पर नहीं लगाया गया है।
कार के अंदर की बात करें तो इसमें नया डैशबोर्ड, नया 8-इंच फ्लोटिंग स्क्रीन, Ford Sync 3 एंटरटेनमेंट सिस्टम (एप्पल कार प्ले और एंड्रायड ऑटो सपोर्ट करने वाला), Bang & Olufsen का साउंड सिस्टम और 10 स्पीकर लगाया गया है। कार में FordPass ऐप भी दिया गया है जिसकी मदद से ब्लूटूथ के ज़रिए कार को स्टार्ट, लॉक और अनलॉक किया जा सकता है। 2017 फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट में दो फास्ट-चार्जिंग यूएसबी पोर्ट, एक 12- वोल्ट पावर आउटलेट, एक 12-वोल्ट रियर पावर आउटलेट भी लगाया गया है।
2017 फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट के यूएस मॉडल में फ्रंट और रियर व्हील ड्राइव ऑप्शन दिया गया है। इस मॉडल में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इकोबूस्ट और एक 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है। इन दोनों इंजन को 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।
हालांकि, भारत में लॉन्च होने वाली इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट में 1.0-लीटर इकोबूस्ट, 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर TDCi डीज़ल इंजन लगा होगा। ये तीनों इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस होगा। कार सिर्फ टू-व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी।
माना जा रहा था कि 2017 फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट को पिछले हफ्ते ब्राजील में आयोजित साउ पाउलो ऑटो शो में पेश किया जाएगा लेकिन, कंपनी ने ऐसा नहीं किया। अमेरिका में फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट की बिक्री 2018 के शुरुआती महीनों से शुरू कर दी जाएगी। भारत में इस कार को 2017 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है।
2017 फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट में बड़ा ग्रिल और कई जगहों पर क्रोम लगाया गया है। हेडलैंप क्लस्टर में भी बदलाव किया गया है। अब इस एसयूवी में फॉक्स स्किड प्लेट के साथ स्पोर्टी बंपर और बड़ा फॉग लैंप भी लगाया गया है। कार की साइड प्रोफाइल में कोई बड़ा बदलाव नज़र नहीं आ रहा। कार में नई एलॉय व्हील, बड़ा फॉक्स डिफ्यूज़र लगाया गया है। इकोस्पोर्ट के यूएस स्पेसिफिकेशन वाले मॉडल में स्पेयर व्हील को टेलगेट पर नहीं लगाया गया है।
कार के अंदर की बात करें तो इसमें नया डैशबोर्ड, नया 8-इंच फ्लोटिंग स्क्रीन, Ford Sync 3 एंटरटेनमेंट सिस्टम (एप्पल कार प्ले और एंड्रायड ऑटो सपोर्ट करने वाला), Bang & Olufsen का साउंड सिस्टम और 10 स्पीकर लगाया गया है। कार में FordPass ऐप भी दिया गया है जिसकी मदद से ब्लूटूथ के ज़रिए कार को स्टार्ट, लॉक और अनलॉक किया जा सकता है। 2017 फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट में दो फास्ट-चार्जिंग यूएसबी पोर्ट, एक 12- वोल्ट पावर आउटलेट, एक 12-वोल्ट रियर पावर आउटलेट भी लगाया गया है।
2017 फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट के यूएस मॉडल में फ्रंट और रियर व्हील ड्राइव ऑप्शन दिया गया है। इस मॉडल में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इकोबूस्ट और एक 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है। इन दोनों इंजन को 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।
हालांकि, भारत में लॉन्च होने वाली इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट में 1.0-लीटर इकोबूस्ट, 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर TDCi डीज़ल इंजन लगा होगा। ये तीनों इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस होगा। कार सिर्फ टू-व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी।
माना जा रहा था कि 2017 फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट को पिछले हफ्ते ब्राजील में आयोजित साउ पाउलो ऑटो शो में पेश किया जाएगा लेकिन, कंपनी ने ऐसा नहीं किया। अमेरिका में फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट की बिक्री 2018 के शुरुआती महीनों से शुरू कर दी जाएगी। भारत में इस कार को 2017 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है।
Last Updated on November 16, 2016
# फोर्ड# फोर्ड इकोस्पोर्ट# फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट# 2017 फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट# Ford# Ford ecosport# Ford EcoSport facelift# Cars
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.