carandbike logo

सितंबर में लॉन्च होगी टाटा की सबकॉम्पैक्ट SUV 2017 नैक्सन, जानें क्यों हो रहा कार का इंतज़ार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2017 Tata Nexon Subcompact SUV To Launch In September
टाटा ने अपकमिंग SUV नैक्सन के लॉन्च की घोषणा कर दी है. कंपनी के एमडी और सीईओ ग्वेंटर बस्चेक ने बताया कि टाटा की ये सबकॉम्पैक्ट SUV सतंबर 2017 में लॉन्च होगी. कंपनी ने इस कार की लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है. यह कार मारुति विटारा ब्रेज़ा, महिंद्रा TUV300 और एको स्पोर्ट जैसी कारों से मुकाबला करेगी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 21, 2017

हाइलाइट्स

  • टाटा नैक्सन इसी साल सितंबर महीने में कंपनी द्वारा लॉन्च की जाएगी
  • टाटा नैक्सन के साथ कंपनी बिल्कुल नए डीजल और पेट्रोल इंजन देगी
  • इस सबकॉम्पैक्ट SUV को टाटा के एक्स1 प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है
टाटा की अपकमिंग SUV को लेकर चर्चाएं पहले से बाजार में चल रही हैं और अब कंपनी ने इस कार के लॉन्च की जानकारी भी दे दी है. टाटा मोटर्स के एमडी और सीईओे ग्वेंटर बस्चेक ने इस सबकॉम्पैक्ट SUV के सितंबर में लॉन्च होने की घोषणा की है. हालांकि कंपनी ने इस कार के लॉन्च की तारीख अपने पास सुरक्षित रखी है. बस्चेक ने ये जानकारी भी दी कि यह इस साल लॉन्च होने वाली टाटा की अंतिम कार है. टाटा ने इस कार को भी ज़ेस्ट और बोल्ट के प्लैटफॉर्म पर बनाया है. कंपनी ने जब 2016 ऑटो एक्सपो में प्रोडक्शन कार शोकेस की तब इस कार ने बहुत सारे लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था.
 
tata nexon suv
टाटा मोटर्स के एमडी और सीईओे ग्वेंटर बस्चेक ने इस लॉन्च की घोषणा की
 

टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ लॉन्च होगी टाटा नैक्सन

टाटा ने इस SUV में 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर वाला टार्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन इंजन दिया है. डीजल वेरिएंट की बात करें तो कंपनी ने इसमें बिल्कुल नया 1.5-लीटर 4-सिलेंडर वाला ऑयल बर्नर इंजन दिया है जो रेवोटॉर्क फैमिली से है. SUV में लगा पेट्रोल इंजन टाटा टिआगो और टाटा टिगोर में भी लगा हुआ है. यह इंजन 5000 rpm पर 108 bhp पावर और 2000-4000 rpm पर 170 Nm टॉर्क जनरेट करता है. नैक्सन में लगा डीजल इंजन 3750 rpm पर 108 bhp पावर और 1500-2750 rpm पर 260 Nm टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने कार में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया है.
 
tata nexon dashboard
टाटा ने इस कार को भी ज़ेस्ट और बोल्ट के प्लैटफॉर्म पर बनाया है
 

रेंज रोवर इवोक से लिया गया है टाटा नैक्सन का डिज़ाइन

टाटा की यह चौथी कार है जो टाटा इंपैक्ट फिलोसोफी पर बनाई गई है, इससे पहले टाटा टिआगो, टिगोर और हैक्सा इसमें शामिल हैं. भारत में इन तीनों कारों की डिज़ाइन और स्टाइल को काफी सराहा गया है. कंपनी पहले ही बता चुकी है कि टाटा नैक्सन का कुछ डिज़ाइन लग्ज़री SUV रेंज रोवर इवोक से लिया गया है. टाटा जल्द ही पहले बैच की नैक्सन को डीलरशिप तक भेजने का काम शुरू कर देगी. संभावना है कि लॉन्च से पहले ही ग्राहकों को इसका नजदीकी लुक देखने को मिलेगा, साथ ही कंपनी कुछ ही समय में इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू करने वाली है.
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल