carandbike logo

2017 ट्रायम्फ स्‍ट्रीट ट्रिपल की लॉन्‍च डेट का हुआ खुलासा

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2017 Triumph Street Triple India Launch Details Revealed
2017 ट्रायम्फ स्‍ट्रीट ट्रिपल जल्‍द ही भारत में लान्‍च होने वाली है. कम्‍पनी ने इसकी लॉन्‍च डेट का खुलासा कर दिया है. यह बाईक्‍स इस साल जून-जुलाई में सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी. S संस्करण इस तरह की बाईक का एंट्री लैवल है. इसके साथ ही कंपनी R और RS वेरिएंट भी लॉन्‍च करेगी. इसमें 111 बीएचपी की पावर दी गई है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 20, 2017

हाइलाइट्स

  • 6 स्‍पीड गियरबॉक्‍स से लैस है इंजन
  • R और RS वर्जन में है 116 बीएचपी और 121 बीएचपी की पावर
  • इन बाईक में है 111 बीएचपी की पावर
2017 ट्रायम्फ स्‍ट्रीट ट्रिपल जल्‍द ही भारत में लान्‍च होने वाली है. कम्‍पनी ने इसकी लॉन्‍च डेट का खुलासा कर दिया है. यह बाईक्‍स इस साल जून-जुलाई में सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी. S संस्करण इस तरह की बाईक का एंट्री लैवल है. इसके साथ ही कंपनी R और RS वेरिएंट भी लॉन्‍च करेगी. इसमें 111 बीएचपी की पावर दी गई है.

R और RS वर्जन में 116 बीएचपी और 121 बीएचपी की पावर है. इस बाईक में राइडिंग मोडस, ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस, टीएफटी डिजिटल इंस्‍ट्रमेंट कंसोल जैसे ऑप्‍शन भी दिए गए हैं. एलईडी हेडलैम्‍प्‍स भी दिए गए हैं.

अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह फिलहाल 7.91 लाख में मिल रही है लेकिन स्‍ट्रीट ट्रिपल S का अपग्रेडिंग वर्जन 9.5 लाख रुपए में मिल सकता है. वहीं उम्‍मीद की जा रही है कि RS वर्जन 12.5 लाख में मिल सकता है. नई स्ट्रीट भी स्थानीय स्तर पर देश में असेम्‍बल की जा सकेगी.

इसके इंजन को 6 स्‍पीड गियरबॉक्‍स से लैस किया गया है.
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय ट्रायंफ मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल