लॉगिन

होंडा ने पेश की शानदार सिडान 2018 अकॉर्ड, मिलेगा ज्यादा पावरफुल इंजन और हाईटैक फीचर्स

होंडा ने यूएस में अपनी मोस्ट अवेटेड सिडान अकॉर्ड अनवील कर दी है. नई 2018 अकॉर्ड में हाईटैक सेफ्टी फीचर्स और पावरफुल इंजन दिया गया है. डिज़ाइन के मामले में यह कार बहुत कुछ होंडा सिविक जैसी है और इस कार में हाई-स्ट्रैंथ स्टील का इस्तेल किया है जिससे कार का वजन कम हो गया है. जानें भारत में कम होगी लॉच?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 17, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • होंडा ने यूएस में अपनी मोस्ट अवेटेड प्रिमियम सिडान 2018 अकॉर्ड अनवील की
  • यह सिडान पावरफुल इंजन और हाईटैक सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश की गई है
  • कंपनी की यह 10वीं जनरेशन कार है जो 2018 तक भारत में एंट्री कर सकती है
होंडा ने ग्लोबल लेवल पर अपनी बेहतरीन और पॉपुलर सिडान 2018 अकॉर्ड को यूएस में अनवील किया है. जापानी ऑटोमेकर होंडा की यह 10वीं जनरेशन कार है अभी सिर्फ यूनाइटेड स्टेट्स में मिलेगी, भारत में इस कार का एक्सपैक्टेड लॉन्च 2018 में है. न्यू जनरेशन अकॉर्ड की डिज़ाइन डायनामिक है और इसके स्टाइल को भी काफी आकर्षक बनाया गया है. बता दें कि यूएस में इस कार की बुकिंग ओपन कर दी गई है. कार के व्हीलबेस को भी बढ़ाया गया है जिससे कार के केबिन में अब और भी ज्यादा जगह मिलेगी.
 
2018 honda accord

 
होंडा सिविक से मिलती है नई अकॉर्ड की शक्ल

कार का व्हीलबेस 50 mm बढ़ाया गया है और इसकी चौड़ाई भी 10 mm बढ़ा दी गई है. कार को कॉम्पैक्ट बनाने के लिए इसकी लंबाई को 15 mm कम कर दिया गया है जिससे इसके लुक में और भी ज्यादा निखार आ गया है. इस नई सिडान में सी शेप्ड एलईडी टेल लाइट दी गई है. कार को बनाने में हाई-स्ट्रैंथ स्टील इस्तेमल किया गया हैजिसे महंगे अधेसिव से आपस में जोड़ा गया है. इस स्टील के इस्तेमाल से कार 50 से 80 किलो के बीच हल्की हो गई है. इस कार के अनवील होने के बाद कंपनी पुरानी कूप को डिस्कंटीन्यू करने का सोच रही है.
 
2018 honda accord rear

 
2018 अकॉर्ड में मिलेगा 10-स्पीड ट्रांसमिशन

कंपनी ने इस कार में 2.4-लीटर के इन-लाइन फोर इंज की जगह अब छोटा 1.5-लीटर और 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है. कार का 2.0-लीटर इंजन बिल्कुल सिविक जैसा ही है और यह 6000 आरपीएम पर 250 बीएचपी पावर और 370 एनएम टॉर्क जनरेट करती है. कार का 1.5-लीटर इंजन 189 बीएचपी पावर और 260 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इन दोनों ही इंजन ऑप्शन्स के साथ कंपनी ने 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है. इसके साथ ही कार में 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन भी दिया गया है.
 
2018 honda accord interior

 
नई होंडा अकॉर्ड में दिए गए हैं हाईटैक सेफ्टी फीचर्स

होंडा ने अपनी प्रिमियम सिडान में हाईटैक सेफ्टी फीचर्स दिए हैं, यह कार दो ड्राइविंग मोड्स नॉर्मल और स्पोर्ट. न्यू अकॉर्ड में लैटर टाइटनिंग पावर स्टेयरिंग, ट्रांसमिशन कैलिब्रेशन, ट्रॉटल मैप और कई सारे फीचर्स दिए गए हैं. सेफ्टी की बात करें तो इस कार में कोलिसन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, लेन डिपार्चर वार्निंग, रोड डिपार्चर मिटिगेशन, अडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ब्लाइंड स्पोर्ट विद क्रॉस ट्रैफिक और ड्राइव अवेयरनैस मॉनिटर भी दिया गया है. इसके साथ ही कार में एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी दी गई है.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें