लॉगिन

2019 ह्यूंदैई इलांट्रा कनेक्टेड कार तकनीक के साथ लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 15.89 लाख

2019 ह्यूंदैई इलांट्रा भारत में लॉन्च कर दी गई है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 15.89 लाख रुपए से 20.39 लाख रुपए तक जाती है. जानें कितनी बदली नई इलांट्रा?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 3, 2019

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    2019 ह्यूंदैई इलांट्रा फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च कर दी गई है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 15.89 लाख रुपए से 20.39 लाख रुपए तक जाती है. नई इलांट्रा ह्यूंदैई की ब्लू लिंक कनेक्टेड कार तकनीक से लैस है जिससे ये देश की पहली पूरी तरह कनेक्टेड हाई-टैक प्रिमियम सेडान बन गई है. इसके अलावा कार के साथ नया BS6 मानकों वाला इंजन दिया गया है जो मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में आता है. ह्यूंदैई इलांट्रा फेसलिफ्ट को S, SX, SX AT, SX(O) AT वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है.

    89ofno0sये भारतीय बाज़ार की पहली पूरी तरह कनेक्टेड हाई-टैक प्रिमियम सेडान बन गई है

    2019 ह्यूंदैई इलांट्रा कंपनी की 2.0 डिज़ाइन पर बनी है जो कास्केडिंग ग्रिल, पैने क्वाड प्रोजैक्टर हैडलैंप्स के साथ LED DRLs और तिकोने फॉगलैंप्स वाला नया बंपर दिया गया है. जहां कार की प्रोफाइल पुराने मॉडल जैसी है, वहीं इसमें नए 16-इंच अलॉय और पॉकेट लाइट के साथ डोर हैंडल्स पर क्रोम वर्क दिया गया है. कार के पिछले हिस्से में नए कॉम्बिनेशन टेललैंप्स दिए गए हैं और कार की बूट लिड पर इलांट्रा लोगो के साथ ह्यूंदैई का बैज लगा है. कार का पिछला बंपर नया है और कंपनी ने इसे पांच कलर्स - मरीना ब्ल्यू, पोलर व्हाइट, टायफून सिल्वर, फैंटम ब्लैक और फेयरी रैड में पेश किया है.

    61lefenk

    नई इलांट्रा की एक्सशोरूम कीमत 15.89 लाख रुपए से 20.39 लाख रुपए तक जाती है

    ह्यूंदैई इंडिया ने कार के केबिन में नया डुअल-टोन बेज-ब्लैक इंटीरियर, नया स्टीयरिंग व्हील, नई डिज़ाइन के एयर कॉन वेंट्स, सिल्वर ऐक्सेंट और नई बेज लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है. कार का नया इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर मल्टी कलर्ड इंफर्मेशन डिस्प्ले के साथ आता है. फीचर्स की बात करें तो नई इलांट्रा में वायरलेस चार्जिंग, अगली वेंटिलेटेड सीट्स, इंफिनिटी साउंड सिस्टम के साथ डोर स्पीकर्स, सेंटर स्पीकर, ट्वीटर्स, एम्प्लिफायर, सब-वूफर, क्रूज़ कंट्रोल, रियर AC वेंट्स और इलैक्ट्रिक सनरूफ जैसे कई फीचर्स कार में दिए गए हैं.

    ये भी पढ़ें : Exclusive: 2020 दिल्ली ऑटो एक्सपो में डेब्यू करेगी नई जनरेशन ह्यूंदैई क्रेटा

    c5k56tu4केबिन में नया डुअल-टोन बेज-ब्लैक इंटीरियर दिया गया है

    सेफ्टी की बात करें तो नई इलांट्रा फेसलिफ्ट में एबीएस के साथ EBD, 6 एयरबैग्स और रियर पार्किंग सेंसर्स सामान्य तौर पर दिए गए हैं, इसके साथ ही वैकल्पिक तौर पर फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, हिल असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलैक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट उपलब्ध कराए गए हैं. इलांट्रा फेसलिफ्ट सिर्फ पेट्रोल मॉडल में उपलब्ध है जिसमें 2.0-लीटर का 1,999cc चार-सिलेंडर इंजन लगा है. ये इंजन 150 bhp पावर और 192 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने कार के इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन दिया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें