2020 बजाज पल्सर 150 टेस्टिंग के वक्त हुई स्पॉट, BS6 के लिए तैयार हो रही बाइक
हाइलाइट्स
बजाज पल्सर 150 आज भी कंपनी की काफी ज़्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल बनी हुई है और कंपनी इसे 1 अप्रैल 2020 से लागू होने वाले नियामें के हिसाब से इसे ढ़ाल रही है. BS6 मानकों के लिए तैयार होती पल्सर 150 को हाल में टेस्टिंग के वक्त देखा गया है. जहां बाइक की डिज़ाइन लगभग समान ही दिखी है, वहीं अनुमान है कि कंपनी 2020 बजाज प्लसर 150 के साथ तय मानकों के हिसाब से फ्यूल-इंजैक्शन तकनीक देगी. इसके अलावा बजाज ऑटो ने नई पल्सर 150 को लाल पेन्ट स्कीम देने का प्लान बनाया है.
स्पाय शॉट्स में दिखा टेस्ट म्यूल 2020 पल्सर 150 में हुए छोटे बदलाव सामने लाता है जिनमें बढ़ी हुई अगली ब्रेक लाइन्स, गोल्ड फिनिश क्लिपर्स और फ्यूल टैंक पर लगे रिफ्लैक्टर्स शामिल हैं. ऐसा लग रहा है कि अपडेटेड पल्सर 150 में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया जाएगा. बाइक के बाकी पुर्ज़ें फिलहाल बेची जा रही पल्सर 150 से लिए जाएंगे जिनमें अगले हिस्से के टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से के ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक अबज़ॉर्वर्स के साथ बाइक के दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक्स शामिल हैं. कंपनी ने सामान्य रूप से बाइक को सिंगल-चैनल एबीएस से लैस किया है.
ये भी पढ़ें : भारत में खामोशी से लॉन्च की गई नई बजाज CT 110, शुरुआती कीमत ₹ 37,997
फिलहाल बेची जा रही बजाज पल्सर 150 में 149cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 13.8 bhp पावर और 13.4 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस बाइक को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि 2020 बजाज पल्सर 150 की परफॉर्मेंस और माइलेज दोनों बेहतर होंगे. भारत में इसका मुकाबला सैगमेंट की TVS अपाचे RTR 160, होंडा CB यूनीकॉर्न 150 और हीरो एक्सट्रीम स्पोर्ट्स से होगा. अभी बजाज पल्सर 150 की दिल्ली में एक्सशोरू कीमत 84,461 रुपए है और BS6 वाली पल्सर की कीमत में 5,000-7,000 रुपए तक इज़ाफा होगा.
स्पाय इमेज सोर्स : ज़िगव्हील्स.कॉम