2020 होंडा शाइन 125 BS6 भारत में की गई लॉन्च, कीमत Rs. 67,857
हाइलाइट्स
होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली 125cc मोटरसाइकल होंडा शाइन का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है जिसे नए 5-स्पीड ट्रांसमिशन और फ्यूल -इंजैक्टेड इंजन के साथ पेश किया गया है. नई जनरेशन होंडा शाइन की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 67,857 रुपए है और बाइक में वही इंजन दिया गया है जो होंडा SP 125 में उपलब्ध कराया गया है. नई फ्यूल-इंजैक्टेड बाइक का इंजन पिछली होंडा सीबी शाइन के मुकाबले ज़्यादा दमदार है जो 10.72 bhp पावर और 10.9 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है.
होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया का कहना है कि बाइक में लगे पूरी तरह नए इंजन की मदद से नई शाइन 125 इंधन बचाने के मामले में 14% ज़्यादा किफायती है. इसके अलावा बाइक के पिछले व्हील में लो रेसिस्टेंस ट्यूबलेस टायर लगाया गया है जो ग्रिप बनाए रखने में कम पावर लेता है. फीचर्स की बात करें तो 2020 होंडा शाइन 125 BS6 के साथ नया टू-वे इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच, इंटीग्रेटेड हैडलैंप बीम और पासिंग स्विच, अपडेटेड ग्राफिक्स और नई इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर डिज़ाइन दी गई है.
ये भी पढ़ें : 2020 हीरो पैशन प्रो और ग्लैमर BS6 भारत में लॉन्च, जानें दोनों बाइक्स की कीमत
2020 होंडा शाइन 125 BS6 दो वेरिएंट्स में उपलब्ध कराई गई है जिसमें अगले ड्रम ब्रेक और अगले डिस्क ब्रेक शामिल हैं और जिनकी दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 67,857 रुपए है. नई सीबी शाइन चार कलर्स - ब्लैक, जेनी ग्रे मैटेलिक, रेबेल रैड मैटेलिक और ऐथेलेटिक ब्लू मैटेलिक शामिल हैं. बाइक का नया मॉडल शाइन के BS4 मॉडल की जगह लेगा. तुलना करें तो ज़्यादा फीचर्स से लैस नई होंडा SP 125 की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 72,900 रुपए है जो बाइक के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत है.