2020 कावासाकी निन्जा ZX-10R नए कलर में लॉन्च, कीमत Rs. 13.99 लाख
हाइलाइट्स
कावासाकी मोटर इंडिया ने 2020 निन्जा ZX-10R को नई कलर स्कीम के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है. ये सुपरस्पोर्ट बाइक पहले से उपलब्ध ब्लैक ग्रीन पेन्ट स्कीम के साथ अब गोल्ड हाईलाइट्स दी गई हैं, ये काम नए मॉडल को रिप्रेश्ड लुक देने के लिए किया गया है. कंपनी ने 2020 कावासाकी निन्जा ZX-10R की कीमत में कोई इज़ाफा नहीं किया है और बाइक 13.99 लाख रुपए एक्सशोरूम कीमत पर बेची जा रही है. ये मोटरसाइकल भारत में कंप्लीटली नॉक्ड डाउन या सीकेडी यूनिट के तौर पर बेची जाती है. नई पेन्ट स्कीम के अलावा कंपनी ने 2020 कावासाकी निन्जा ZX-10R में कोई बदलाव नहीं किया है ये नया मॉडल केआरटी एडिशन के साथ बेचा जाएगा और अक्टूबर 2019 से इसकी डिलिवरी शुरू की जाएगी.
कावासाकी मोटर इंडिया ने निन्जा ZX-10R पर गोल्डन हाईलाइट्स बाइक के फ्यूल टैंक तक जाती है और अभी उपलब्ध कलर स्कीम को और भी ज़्यादा आकर्षक लुक देती है. इत्तेफाक की बात है कि कावासाकी अपनी 2020 निन्जा 400 को भी इसी कलर स्कीम में उपलब्ध करा रही है. ZX-10R के साथ समान 998cc का इन-लाइन चार-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 200.2 bhp पावर और 114.9 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है, इस पावर को रैम एयर इंटेक के ज़रिए 210 bhp तक बढ़ाया जा सकता है. बाइक का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है जो क्विक शिफ्टर के साथ आता है.
ये भी पढ़ें : कावासाकी W800 स्ट्रीट रेट्रो मोटरसाइकल भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 7.99 लाख
2020 कावासाकी निन्जा ZX-10R में ओहलिन इलैक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग डेंपर के साथ फुल अडजस्टेबल शॉवा सस्पेंशन सेटअप दिया गया है और बाइक डुअल ब्रेम्बो M50 मोनोब्लॉक क्लिपर्स के साथ आती है. ये बाइक चैंपियनशिप जीतने वाली WSBK से लगभग प्रेरित है और 2020 मॉडल ZX-10R के साथ स्पोर्ट-कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन, तीन राइडिंग मोड्स, Six-Axis IMU, इंजन ब्रेक कंट्रोल, ABS और ऐसे ही कई इलैक्ट्रॉनिक्स दिए गए हैं. भारत में ZX-10R का टॉप मॉडल सिर्फ सिंगल-सीटर वेरिएंट में उपलब्ध है और बाइक का मुकाबला डुकाटी पानीगाले V4, सुज़ुकी GSX-R1000, होंडा CBR-1000RR, यामाहा YZF-R1 जैसी और कई बाइक्स से होगा.