carandbike logo

2020 पोर्श 718 Cayman Spyder और Cayman GT4 भारत में लॉन्च; कीमतें Rs. 1.59 करोड़ से शुरू

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2020 Porsche 718 Cayman Spyder & Cayman GT4 Launched In India; Prices Start At ₹ 1.59 Crore
2020 पॉर्श 718 केमैन स्पाइडर और केमैन जीटी 4 को 4.0-लीटर छह-सिलेंडर इंजन मिला है जो 414 बीएचपी और 420 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 19, 2020

हाइलाइट्स

    जर्मन वाहन निर्माता पोर्श ने भारत में 2020 718 केमैन स्पाइडर और केमैन जीटी 4 को लॉन्च किया है. 2020 पोर्श 718 केमैन स्पाइडर की कीमत रु 1.59 करोड़ है, जबकि 2020 पोर्श 718 केमैन जीटी 4 की कीमत रु 1.63 करोड़ (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम इंडिया) है. दोनों मॉडल देश में केमैन परिवार को बढ़ाएंगे, फिल्हाल कंपनी कार के हार्डटॉप और बॉक्सस्टर वेरिएंट्स को भारत में बेचती है. नई केमैन जीटी 4 देश में कंपनी की सबसे सस्ती जीटी मॉडल भी होगी.

    l7ca54g

    केमैन के यह दोनों मॉडल महज 4.4 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेते हैं.

    2020 पॉर्श 718 केमैन स्पाइडर और जीटी 4 दोनों ही 911 कैरेरा में  लगे नए 4.0-लीटर, छह-सिलेंडर, नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन का उपयोग करते हैं जो 8,000 आरपीएम पर 414 बीएचपी और 5,000-6,800 आरपीएम के बीच 420 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. साथ ही 6-स्पीड का मैनुअल गियरबॉक्स पेश किया गया है. केमैन के दोनों मॉडल महज 4.4 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेते हैं. GT4 में 304 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड है और स्पाइडर 300 किमी प्रति घंटा.

    यह भी पढ़ें: पॉर्श ने नई जनरेशन 911 टारगा से हटाया पर्दा, 2021 की शुरुआत में भारत में लॉन्च

    q827hvi

    नई केमैन जीटी 4 देश में कंपनी की सबसे सस्ती जीटी मॉडल होगी.

    2020 पोर्श 718 केमैन स्पाइडर एक रियर स्पॉइलर के साथ आती है जो 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ते ही ख़ुद खुल जाता है. कार में पॉर्श एक्टिव सस्पेंशन मैनेजमेंट भी है जो कार की ऊंचाई 30 मिमी तक कम करता है जिससे चलाने का मज़ा और बढ़ जाता है. दोनों ही कारें एल्यूमीनियम मोनोब्लाक फिक्स्ड ब्रेक कैलिपर के साथ आती हैं, जबकि ग्राहकों के पास सिरेमिक कम्पोजि़ट ब्रेक में भी अपग्रेड करने का विकल्प होगा. साथ ही पोर्श स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और पोर्श टॉर्क वेक्टरिंग के अलावा एक रियर डिफरेंशियल लॉक भी दिया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल