carandbike logo

2020 स्कोडा करोक और रैपिड 1.0 TSI की बुकिंग्स शुरू, जल्द सामने आएंगी कीमतें

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2020 Skoda Karoq And Rapid 1Ltr TSI Bookings Open
स्कोडा करोक के साथ 1.5-लीटर TSI इंजन दिया जाएगा जो 148 bhp पावर और 250 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. जानें कितना दमदार है रैपिड का इंजन?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 17, 2020

हाइलाइट्स

    स्कोडा ऑटो इंडिया ने आगामी नई स्कोडा करोक SUV और रैपिड 1.0 TSI के लिए बुकिंग्स शुरू कर दी हैं. ग्राहक 50,000 रुपए टोकन राषि देकर इन कारों को कंपनी की अधिक्रत डीलरशिप या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के ज़रिए ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. इन दोनों कारों में स्कोडा रैपिड 1.0 TSI की डिलिवरी 14 अप्रैल 2020 से और स्कोडा करोक SUV की डिलिवरी 6 मई 2020 से शुरू की जाएगी. दोनों वाहनों की कीमत का खुलासा कंपनी क्रमशः इसकी डिलिवरी शुरू होने के एक हफ्ते पहले करने वाली है.

    49jab3scस्कोडा करोक SUV की डिलिवरी 6 मई 2020 से शुरू की जाएगी

    नई स्कोडा करोक ग्लोबल मार्केट में पिछले कुछ साल से उपलब्ध है जिसे येटि के बदले पेश किया गया था. करोक को एमक्यूबी प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है और भारतीय बाज़ार में इस पूरी तरह आयातित कार के रूप में लॉन्च किया जाएगा जिसका मुकाबला आगामी फोक्सवेगन टी-रॉक से होगा जिसे देश में 18 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. इस SUV का डेब्यू 2020 ऑटो एक्सपो में किया गया है जिसे सिर्फ पेट्रोल मॉडल में लॉन्च किया जाएगा.

    8kdt94n8स्कोडा रैपिड 1.0 TSI की डिलिवरी 14 अप्रैल 2020 से शुरू की जाएगी

    स्कोडा करोक के साथ 1.5-लीटर TSI इंजन दिया जाएगा जो 148 bhp पावर और 250 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को कंपनी ने 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है. स्कोडा ऑटो इंडिया हमारे बाज़ार में पेश हुई SUV के साथ पैनोरमिक सनरूफ, 9 एयरबैग्स, वर्चुअल कॉकपिट, इलैक्ट्रिक तौर पर अडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, ALL-LED हैडलैंप्स, LED टेललैंप्स, लैदर अपहोल्स्ट्री और एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स उपलब्ध कराने वाली है.

    ये भी पढ़े : Exclusive: फोक्सवेगन ने भारत में टी-रॉक के लिए पार किया 300 बुकिंग्स का आंकड़ा

    स्कोडा रैपिड 1.0 TSI सामान्य तौर पर किया गया वेरिएंट एडिशन है जिसे 1.0-लीटर का TSI इंजन दिया जाने वाला है जो 108 bhp पावर और 175 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. ये वही इंजन है जिसे इस महीने की शुरुआत में फोक्सवेगन पोलो और वेंटो के साथ पेश किया गया है. दिखने में ये नया मॉडल लगभग समान ही होगा जो संभवतः फिलहाल बेची जा रही स्कोडा रैपिड के टॉप मॉडल स्टाइल वेरिएंट पर आधारित होगा. कार के साथ 16-इंच क्लबर अलॉय व्हील्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स, पिछला डिफ्यूज़र और ट्रंक स्पॉइलर जैसे कई और फीचर्स उपलब्ध कराए जाएंगे.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय स्कोडा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल