carandbike logo

सुज़ुकी ने जारी किया 2020 सुज़ुकी वी-स्टॉर्म का टीज़र, 2019 EICMA में होगी शोकेस

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2020 Suzuki V Strom Teased In New Video
सुज़ुकी ने नई मोटरसाइकल का टीज़र जारी किया है और ये कंपनी की नई बाइक सुज़ुकी वी-स्टॉर्म का टीज़र हो सकता है. जानें बाइक को लेकर क्या कहती हैं रिपोर्ट्स?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 29, 2019

हाइलाइट्स

    सुज़ुकी ने अपनी नई मोटरसाइकल का टीज़र जारी किया है और ये कंपनी की नई बाइक सुज़ुकी वी-स्टॉर्म का टीज़र हो सकता है. इसका सबसे बड़ा सबूत नई बाइक की वी-शेप बीम है जो इस टीज़र की शुरुआत में दिखाई दी है. कंपनी के जारी किए टीज़र वीडियो में इसके बाद बाइक का क्लोज़ अप दिखाई दिया है जिससे इसकी सिलवट का अंदाज़ा हो जाता है. हमें बड़ा स्क्रीन, फ्यूल टैंक और हैंड गार्ड्स और एलईडी इंडिकेटर्स भी दिखाई दिए हैं. बाइक में लगे इंजन के दाहिने हिस्से में केसिंग दिखी है जो मोटी रबर वाले ऑफ-रोड फोकस्ड फुटपैग और इंजन बैश प्लेट के साथ आती है. इन सबको देखकर ये साफ तौर पर एक दमदार ऐडवोंचर बाइक दिखाई देती है.

    kn7meqqcसुज़ुकी DR BIG नाम को दोबारा इस्तेमाल में लाने वाली है - रिपोर्ट्स

    सुज़ुकी ने इस टीज़र वीडियो में नई मोटरसाइकल के फ्यूल टैंक का पैन व्यू और ब्रेक का कुछ हिस्सा दिखाया है जो स्ट्राइकिंग ऑरेंज, रैड और व्हाइट कलर में आया है. ये कलर 1980 के दशक की सुज़ुकी DR BIG के सम्मान में दिया गया है और रिपोर्ट्स की मानें तो सुज़ुकी DR BIG नाम को दोबारा इस्तेमाल में लाने वाली है. ये टीज़र वीडियो अपडेटेड वी-स्टॉर्म को है या सुज़ुकी असल में DR BIG नाम की वापसी करने वाली है, इन सभी बातों पर सफाई बाइक से पर्दा हटने पर मिल जाएगी जो 5 नवंबर 2019 को इटली के मिलान में होने वाले EICMA शो में होगा.

    देखें टीज़र वीडियो

    ये भी पढ़ें : सुज़ुकी जिक्सर 250 नैकेड मोटरसाइकल भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 1.60 लाख

    इटली में ही अपडेटेड 2020 वी-स्टॉर्म के टेस्ट मॉडल को टेस्टिंग के वक्त देखा गया है और स्पेन की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी DR BIG नाम की वापसी करेगी. इस नई दमदार मोटरसाइकल के साथ कंपनी अपनी वी-स्टॉर्म रेन्ज के लिए ऑफ-रोड का दायरा बढ़ाएगी. ये मोटरसाइकल संभवतः फिलहाल बिक रही वी-स्टॉर्म के मुकाबले ऑफ-रोड काबीलियत वाली होगी. इसकी ज़्यादा जानकारी आगामी EICMA ऑटो शो में होगी जब बाइक से पर्दा हटेगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय सुज़ुकी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल