लॉगिन

2021 डुकाटी पानीगाले वी 4 एसपी पेश, मार्च 2021 में होगी बिक्री

2021 डुकाटी वी 4 एसपी में 1,103 cc इंजन मिलता है, जो 13,000 आरपीएम पर 113 बीएचपी और 9,500 आरपीएम पर 124 एनएम पीक टॉर्क देता है
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 19, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    डुकाटी ने अपने विश्व प्रीमीयर वेब सीरीज के तीसरे एपिसोड के दौरान 2021 डुकाटी वी 4 एसपी को पेश किया. 2021 के लिए डुकाटी पानीगाले वी 4 और वी 4 एस मॉडल में यूरो 5 ट्रीटमेंट मिलता है. हालांकि, कंपनी ने बताया है की वजन और पावर वर्तमान मॉडल के समान ही रहेंगे. "स्पोर्ट प्रोडक्शन" पानीगाले वी 4 एसपी एक सीमित रन मॉडल होगा. काफी हद तक मोटोजीपी रेस बाइक जैसी है वी 4 एसपी. बता दें कंपनी ने प्रीमीयर के मौके पर दो ओर बाइक डुकाटी सुपरस्पोर्ट 950 और सुपरस्पोर्ट 950 एस को पेश किया है.

    ukfnlhho
    2021 डुकाटी वी 4 एसपी में 1,103 cc इंजन मिलता है

    2021 डुकाटी वी 4 एसपी में 1,103 cc का इंजन मिलता है, जो 13,000 आरपीएम पर 113 बीएचपी और 9,500 आरपीएम पर 124 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. इसमें कॉर्नरिंग एबीएस, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल, डुकाटी स्लाइड कंट्रोल, डुकाटी वीली कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, और ऑटो टायर कैलिब्रेशन आदि फीचर्स दिए गए हैं. एसपी को कार्बन फाइबर रिम्स और कार्बन फाइबर बिट्स भी मिलते हैं. V4 SP का वजन 173 किलोग्राम से कम है, और एल्यूमीनियम पहियों वाले वेरिएंट की तुलना में 1.4 किलोग्राम हल्का है. 

    यह भी पढ़ें: 2021 डुकाटी XDiavel को डार्क और ब्लैक स्टार वेरिएंट के साथ पेश किया गया

    btc9hprk

    काफी हद तक मोटोजीपी रेस बाइक जैसी है वी4 एसपी.

    यह भी पढ़ें: 2021 डुकाटी सुपरस्पोर्ट 950, 950 S का ख़ुलासा हुआ, भारत लॉन्च अगले साल

    एसपी में कुछ इलेक्ट्रॉनिक अपडेट भी शामिल हैं, जिसमें रेस ए और रेस बी राइड मोड, और डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल (डीटीसी) सिस्टम शामिल हैं. पानीगाले वी 4 एसपी के साथ एक पूर्ण रेसिंग किट भी दी गई है, जिसमें रियर व्यू मिरर को हटाने के लिए ठोस एल्यूमीनियम कैप, लाइसेंस प्लेट किट, ओपन क्लच कवर और जीपीएस मॉड्यूल के साथ डुकाटी डेटा विश्लेषक + भी शामिल है. डुकाटी पानीगाले वी 4 एसपी मार्च 2021 में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. हालांकि, कीमत और बिक्री पर जाने वाली पानीगाले वी 4 एसपी की संख्या अभी तक घोषित नहीं की गई है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें