2021 डुकाटी एक्सडिआवल 1260 डार्क और ब्लैक स्टार एडिशन भारत में हुए लॉन्च

हाइलाइट्स
डुकाटी इंडिया ने एक्सडिआवल 1260 के दो नए खास वेरिएंट्स भारत में लॉन्च कर दिए हैं. 2021 डुकाटी एक्सडिआवल डार्क एडिशन की एक्सशोरूम कीमत 18 लाख रुपए है, वहीं एक्सडिआवल ब्लैक स्टार की एक्सशोरूम कीमत 22 लाख 60 हज़ार रुपए तय की गई है. नए स्पेशल वेरिएंट को पहले से भारत में बिक रही सामान्य डुकाटी एक्सडिआवल 1260 के साथ बेचा जाएगा. नए ब्लैक स्टार वेरिएंट को नए कॉस्मैटिक बदलावों के अलावा सामान्य मॉडल के मुकाबले कुछ प्रिमियम पुर्ज़े दिए गए हैं. कंपनी ने देशभर की Ducati India डीलरशिप पर नई बाइक की बुकिंग शुरू कर दी हैं.

नए ब्लैक स्टार एडिशन को नई ग्रे और मैट ब्लैक पेन्ट के साथ लाल फिनिश मिला है, वहीं सीट को हाई ग्रिप स्वेड फैब्रिक से ढंका गया है. बाइक को फोर्ज्ड और एनोडाइस्ड फ्रेम प्लेट्स, काले रंग का इंजन और बिलेट एल्युमीनियम रियरव्यू मिरर्स दिए गए हैं. ब्रेकिंग पहले से दमदार हुई है और मशीन्ड फोर्ज्ड रिम्स से इसका वज़न 2 किग्रा कम हो गया है. नई डुकाटी एक्सडिआवल रेन्ज को पूरी तरह एलईडी लाइटिंग, 3.5-इंच टीएफटी कलर डिस्प्ले, 17-इंच पिरेली डिएबलो रोस्सो टायर्स दिए गए हैं. बाइक को इनर्शियल मेज़रमेंट यूनिट, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, क्रूज़ कंट्रोल, डुकाटी पावर लॉन्च और कई राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें : 2021 डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 18.99 लाख

एक्सडिआवल डार्क एडिशन को नया मैट ब्लैक पेन्ट मिला है जो इसे मैकेनिकल पुर्ज़ें, प्लेट्स और मोटरसाइकिल की हर जगह दिखाई देता है. दोनों मॉडल के साथ समान 1262 सीसी का ट्विन-सिलेंडर डुकाटी टेस्टास्ट्रेटा डीवीटी इंजन दिया गया है जो 158 बीएचपी ताकत और 127.4 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इस दमदार बाइक को कई फीचर्स दिए गए हैं और ये 2 साल या असंख्य किमी वारट के साथ आती है. डुकाटी इंडिया ने डार्क एडिशन में कई पुर्ज़े ब्लैक स्टार से लेकर लगाए हैं जिनमें डाइ-कास्ट अलॉय व्हील्स शामिल हैं.