carandbike logo

2021 जीप कम्पस के वेरिएंट्स की जानकारी लॉन्च के पहले ही लीक हुई

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2021 Jeep Compass Variant Details Leaked Ahead Of Launch
2021 जीप कम्पस एसयूवी को पांच वेरिएंट्स - स्पोर्ट्स, लॉन्गिट्यूड, लिमिटेड, लिमिटेड (O) और एक नए टॉप-एंड ट्रिम में पेश किया जाएगा जिसे एस कहा जाएगा.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 20, 2021

हाइलाइट्स

    2021 जीप कम्पस फेसलिफ्ट के भारत में लॉन्च से पहले ही इसके वेरिएंट्स और फीचर्स के बारे में जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई है. लीक हुई तस्वीर हमें बताती है कि नई कंपास एसयूवी को पांच वेरिएंट्स - स्पोस्पोर्ट्स, लॉन्गिट्यूड, लिमिटेड, लिमिटेड (O) और एक नए टॉप-एंड ट्रिम में पेश किया जाएगा जिसे एस कहा जाएगा. लीक हुए जानकारी के अनुसार, जीप कंपास के एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स वैरिएंट में 17 इंच के अलॉय व्हील, एलईडी रिफ्लेक्टर हैडलैंप्स, शार्क-फिन एंटेना, इलैक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम और रियर डिफॉगर जैसे फीचर आएंगे. SUV में ऑटो स्टार्ट / स्टॉप बटन, प्रीमियम ब्लैक फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, सभी 4 पावर विंडो, यू कनेक्ट के साथ नया 8.4-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, 3.5 इंच की एमआईडी यूनिट, मैनुअल ऐसी और 4 स्पीकर होंगे.

    og6qkr68

    कार के सबसे सस्ते वेरिएंट में भी फीचर्स की भरमार है.

    इससे ऊपर होगा लॉन्गिट्यूड जिसे पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, रूफ रेल्स, स्काई ग्रे इंटीरियर, 7-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 स्पीकर, इलैक्ट्रिकल फोल्डिंग शीशे और LED फॉग्लैंप्स के साथ आने के लिए बताया गया है. इसके ऊपर, जीप कम्पस फेसलिफ्ट का लिमिटेड वैरिएंट ऑटो होल्ड, 4x4 में हिल डिसेंट कंट्रोल, मेमोरी फंक्शन, इलेक्ट्रोक्रोमिक मिरर, ऑटो एयरलैंप्स, 6 एयरबैग के साथ 12-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइव सीट और रेन सेंसिंग वाइपर के साथ आएगा. इस वेरिएंट में मकेन्ज़ लेदर अपहोल्स्ट्री, 18 इंच के अलॉय व्हील, ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम, रियर एलईडी सिग्नेचर टेललैंप और फ्रंट स्किड प्लेट भी मिलेंगे.


    यह भी पढ़ें: 2021 जीप कम्पस फेसलिफ्ट से भारत में हटा पर्दा, फीचर्स में किए गए बड़े बदलाव

    kcmmga1

    नई कम्पस के कैबिन में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे.

    कार के लिमिटेड (ओ) ट्रिम में दो पैनोरमिक सनरूफ, यू कनेक्ट के साथ 10.1 इंच स्क्रीन और पावर टेलगेट लेने का विकल्प होगा. 2021 कम्पस एसयूवी के नए टॉप-ऑफ-द-लाइन एस वेरिएंट में 9 स्पीकर वाला अल्पाइन सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटिड अगली सीटें, काली  लेदर अपहोल्स्ट्री, वायरलेस चार्जिंग, एंबिएंट फुटलाइट्स, अगले पैसेंजर के लिए पावर सीट, पावर टेलगेट और रिफ्लेक्टर के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स मिलेंगे.

    dk9n2mkg

    कार पर दो पैनोरमिक सनरूफ की पेशकश भी की जाएगी

    2021 जीप कंपास फेसलिफ्ट को 7 रेंगों - एक्सोटिक रेड, मैग्नेशियो ग्रे, मिनिमल ग्रे, ब्राइट व्हाइट, ब्रिलिएंट ब्लैक, गैलेक्सी ब्लू और बिल्कुल नए टेक्नो ग्रीन शेड में पेश किया जाएगा. एसयूवी को 1.4-लीटर मल्टी-एयर पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर मल्टी-जेट डीज़ल यूनिट मिलना जारी रहेगा. ट्रांसमिशन विकल्पों 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक शामिल हो सकते हैं. सेफ्टी फीचर्स के मामले में नई कंपस 2 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग कैमरा, ऑटो इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, 4 चैनल एबीएस के साथ 4 डिस्क ब्रेक, रेन ब्रेक सपोर्ट और इलेक्ट्रिकल रोल-ओवर मिटिगेशन के साथ आएगी. इसके अलावा SUV को डायनेमिक स्टीयरिंग टॉर्क, ट्रैक्शन कंट्रोल, फ्रिक्वेंसी सेलेक्टिव डंपिंग, सस्पेंशन और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.

    सूत्र: TeamBHP

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल