carandbike logo

2021 रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट की कीमतों का ऐलान किया गया

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2021 Range Rover And Range Rover Sport Prices Announced
जुलाई 2020 में 2021 रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट के बारे में बताने के बाद, लैंड रोवर इंडिया ने अब आधिकारिक रूप से दोनो एसयूवी की कीमतें जारी कर दी हैं, जो कि रु 88.24 लाख से शुरू होती हैं और रु. 4.09 करोड़ तक जाती हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 28, 2020

हाइलाइट्स

    लैंड रोवर इंडिया ने 2021 मॉडल वर्ष रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट मॉडल की कीमतें जारी कर दी हैं. जबकि रेंज रोवर स्पोर्ट की कीमत रु 88.24 लाख से लेकर रु 1.50 करोड़ है, फ्लैगशिप रेंज रोवर एसयूवी की कीमत रु 1.96 करोड़ और रु 4.09 करोड़ के बीच है (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली). इस साल जुलाई में, कार निर्माता ने 2021 मॉडल के बारे में पहली बार बताया था, जिसमें नया 3.0-लीटर का माइल्ड-हाइब्रिड डीज़ल इंजन भी शामिल है. साथ ही, 2021 रेंज रोवर को स्टैंडर्ड व्हीलबेस और लॉन्ग व्हीलबेस (LWB) मॉडल दोनों में पेश किया गया है.

    h5177hqc

    दोनो कारों में एक नया 3.0-लीटर 6-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड डीज़ल इंजन दिया गया है

    रेंज रोवर स्पोर्ट को इंजन विकल्प के आधार पर कुल 7 वेरिएंट्स - S, SE, HSE, HSE डायनामिक, ऑटोबायोग्राफी डायनामिक, HSE सिल्वर और HSE डायनामिक ब्लैक वेरिएंट और 10 अलग-अलग रुप में पेश किया गया है. कार में एक 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल (P300) इंजन है जो 296 बीएचपी और 400 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है, साथ ही नया 3.0-लीटर 6-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड डीज़ल इंजन 296 बीएचपी और 650 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.

     यह भी पढ़ें: बाहुबली के अभिनेता प्रभास ने अपने जिम ट्रेनर को तोहफे में दी रेन्ज रोवर वेलार

    dq386bug

    आने वाले समय में ज़्यादा ताकतवर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल वेरिएंट भी पेश किए जा सकते हैं.

    दूसरी ओर, सबसे महंगी एसयूवी, रेंज रोवर, कुल 7 वेरिएंट्स में आती है - वोग, वेस्टमिंस्टर, वेस्टमिंस्टर ब्लैक, वोग एसई, ऑटोबायोग्राफी, रेंज रोवर फिफ्टी और एसवीऑटोबायोग्राफी, जो इंजन विकल्पों के आधार पर 16 अलग-अलग मॉडलों में पेश किए जाएंगे. इसके अलावा, केवल वोग ट्रिम को स्टेंडर्ड व्हीलबेस का विकल्प मिलता है, बाकी सभी को लंबा व्हीलबेस मिलेगा. 2021 रेंज रोवर के इंजन विकल्पों में 394 बीएचपी 3.0-लीटर 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन शामिल है जो कि माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ आता है. साथ ही 3.0-लीटर 6-सिलेंडर वाला माइल्ड-हाइब्रिड डीज़ल इंजन यहां भी दिया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल