2021 रेन्ज रोवर स्पोर्ट SVR भारत में की गई लॉन्च, कीमत Rs. 2.19 करोड़ से शुरू

हाइलाइट्स
लैंड रोवर इंडिया ने 2021 रेन्ज रोवर स्पोर्ट SVR लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 2.19 करोड़ तय की गई है. इस परफॉर्मेंस SUV के साथ रेन्ज रोवर स्पोर्ट से ली गई लग्ज़री और दमदार सुपरचार्ज्ड इंजन दिया गया है जो कंपनी के स्पेशल व्हीकल ऑपरेशंस डिविजन द्वारा तैयार किया गया है. यह अबतक की सबसे दमदार लैंड रोवर कार है जिसे यूनाइटेड किंगडम के कोवेंट्री से भारत में पूरी तरह आयात करके बेचा जा रहा है. ब्रिटेन की वाहन निर्माता की यह सबसे महंगी SUV है जिसकी बिक्री आत से शुरू की गई है. हमने 2018 में बदली हुई रेन्ज रोवर SVR चलाकर देखी थी.
केबिन में SVR परफॉर्मेंस सीट्स मिली हैं जो हाई-क्वालिटी पर्फोरेटेड विंडसर लैदर से ढंकी गई हैं2021 रेन्ज रोवर स्पोर्ट SVR के साथ 5.0-लीटर का सुपरचार्ज्ड वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 567 बीएचपी ताकत और 700 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है. इस इंजन को कंपनी ने 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन से लैस किया है. यह इंजन रेन्ज रोवर स्पोर्ट के हल्के एल्युमीनियम आर्किटैक्चर पर लगाया गया है जिससे सिर्फ 4.5 सेकंड में परफॉर्मेंस SUV 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी अधिकमत रफ्तार 280 किमी/घंटा है. लैंड रोवर इंडिया का कहना है कि SUV की किसी भी रास्ते पर बेहतरीन प्रदर्शन की क्षमता से समझौता किए बगैर डायनामिक हैंडलिंग के लिए इसके चेसिस में बेस्पोक विस्तार किए गए हैं.
ये भी पढ़ें : 2021 जगुआर एफ-पेस SVR की बुकिंग भारत में शुरू, मिलेगा काफी दमदार इंजन
रेन्ज रोवर स्पोर्ट SVR सिर्फ 4.5 सेकंड में परफॉर्मेंस SUV 0-100 kmph रफ्तार पकड़ लेती हैदिखावट की बात करें तो रेन्ज रोवर स्पोर्ट SVR को सामान्य मॉडल से अलग दिखाने के लिए कई बदलाव किए गए हैं. इसके अंतर्गत बेहतर ब्रेक कूलिंग के लिए बंपर पर नए और बड़े एयर इंटेक्स शामिल हैं. ब्रेक पैड्स और डिस्क को भी बेहतर बनाया गया है और तापमान बढ़ने पर भी ये बहुत अच्छी तरह काम करते हैं. SUV को बॉडी कलर की डिटेलिंग दी गई है जिसके पिछले हिस्से में SVR बैज भी दिया गया है. केबिन में SVR परफॉर्मेंस सीट्स मिली हैं जो हाई-क्वालिटी पर्फोरेटेड विंडसर लैदर से ढंकी गई हैं. SUV में फीचर्स की लंबी लिस्ट दी गई है जिनमें 825 वाट 19-स्पीकर मेरिडियन सराउंड साउंड सिस्टम शामिल है.

















































