लॉगिन

भारत में बनी 2025 रेंज रोवर स्पोर्ट रु.1.45 करोड़ में हुई लॉन्च

2025 मॉडल वर्ष में रेंज रोवर का महंगा डायनेमिक HSE ट्रिम पेश किया जाएगा.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 19, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • 2025 मॉडल ईयर रेंज रोवर स्पोर्ट की कीमत पहले से रु.5 लाख ज्यादा है
  • अब एक उच्च-स्पेक डायनेमिक HSE ट्रिम में पेश किया गया है
  • कुछ अतिरिक्त फीचर्स के साथ आती है

जेएलआर इंडिया ने 2025 मॉडल वर्ष के लिए भारत में निर्मित रेंज रोवर स्पोर्ट को अपडेट किया है. रु.1.45 करोड़ (एक्स-शोरूम) की कीमत पर, 2025 रेंज रोवर स्पोर्ट की कीमत 2024 एसयूवी से रु.5 लाख ज्यादा है और इसे उच्च-स्पेक डायनेमिक HSE में पेश किया जा रहा है. 2024 स्थानीय रूप से असेंबल की गई रेंज रोवर स्पोर्ट को डायनेमिक SE स्पेक में पेश किया गया था.

 

यह भी पढ़ें : जेएलआर इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2025 की पहली छमाही में 3,214 एसयूवी बेचीं, बिक्री 36% बढ़ी

Range Rover Sport 1

2025 रेंज रोवर स्पोर्ट की कीमत 2024 मॉडल वर्ष एसयूवी से रु.5 लाख अधिक है

 

ऊंची कीमत अपने साथ कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी लाती है. डायनामिक HSE मॉडल सेमी-एनिलिन लैदर के अपहोल्स्ट्री के साथ आता है जबकि सीटों में नए विंग वाले हेडरेस्ट हैं. आगे की सीटों में अब मसाज फंक्शन भी है. ड्राइवर को अब पैकेज के हिस्से के रूप में एक हेड-अप डिस्प्ले भी मिलता है, जबकि हेडलैंप को भी एडेप्टिव लाइटिंग के साथ डिजिटल एलईडी यूनिट्स के साथ अपग्रेड किया गया है.

 

लैंड रोवर का कहना है कि 2025 मॉडल वर्ष रेंज रोवर स्पोर्ट को पांच बाहरी रंगों - फ़ूजी व्हाइट, सेंटोरिनी ब्लैक, जियोला ग्रीन, वेरेसिन ब्लू और चारेंटे ग्रे में पेश किया जाएगा.

Range Rover Sport 2

अब डायनेमिक HSE स्पेक में पेश की गई, एसयूवी नई अपहोल्स्ट्री, नए विंग्ड हेडरेस्ट, फ्रंट सीट मसाज फ़ंक्शन और हेड-अप डिस्प्ले सहित अतिरिक्त फीचर्स के साथ आती है

 

पावरट्रेन की बात करें तो 2025 रेंज रोवर स्पोर्ट पहले से इंजन विकल्पों को आगे बढ़ाता है. खरीदार 3.0-लीटर छह-सिलेंडर पेट्रोल या 3.0-लीटर छह-सिलेंडर डीजल इंजन के बीच चयन कर सकते हैं. दोनों इंजनों को मानक के रूप में एक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. पेट्रोल इंजन अधिकतम 394 बीएचपी की ताकत और 550 एनएम टॉर्क पैदा करता है जबकि डीजल इंजन 346 बीएचपी की ताकत और 700 एनएम टॉर्क पैदा करता है.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें