2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 लॉन्च से पहले नज़र आई, बहुत जल्द होगी पेश
हाइलाइट्स
2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का उत्पादन से नज़दीक वाला मॉडल हाल में नज़र आय है और इसे देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि रॉयल एनफील्ड जल्द ही बिल्कुल नई बाइक को भारत में लॉन्च करने वाली है. नई क्लासिक 350 को बिल्कुल नए 350 सीसी प्लैटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है तो इसमें पहले जैसा 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा जो पिछले साल मीटिओर 350 के साथ पेश किया गया था. नई क्लासिक 350 के साथ समान डबल-क्रैडल फ्रेम के अलावा रेट्रो स्टाइल का स्विचगियर और ट्रिपर नेविगेशन पॉड मिला है, इससे आप अपने स्मार्टफोन को बाइक से कनेक्ट कर सकते हैं और रॉयल एनफील्ड ऐप के ज़रिए गूगल मैप्स का टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन इस्तेमाल कर सकते हैं.
नई क्लासिक 350 उत्पादन के इतने नज़दीक दिख रही है कि कंपनी संभवतः इसी महीने नई मोटरसाइकिल बाज़ार में पेश कर सकती है. ताज़ा स्पाय शॉट्स में सामने आया है कि नई क्लासिक 350 की डिज़ाइन मौजूदा मॉडल से बहुत अलग नहीं है. अलग हो भी क्यों, यह बाइक ग्राहकों को बहुत पसंद आती रही है और अब भी यह Royal Enfield की सबसे ज़्यादा बिकने वाली बाइक बनी हुई है. हालांकि 2021 मॉडल के लिए बाइक को कई कस्टमाइज़ेशन विकल्प मिल सकते हैं जहां मेक इट योअर ओन में अलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर्स और ब्लैक्ड आउट लुक के अलावा मामूली क्रोम फिनिश ग्राहक चुन सकेंगे.
ये भी पढ़ें : रॉयल एनफील्ड ने भारत में नई मोटरसाइकिल के लिए ट्रेडमार्क किया 'स्क्रैम' नाम
नई बाइक में मीटिओर 350 के जैसा 349 सीसी ओएचसी इंजन मिलने का अनुमान है जो 20.2 बीएचपी ताकत और 27 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. पहले वाले यूसीई 346 सीसी इंजन के मुकाबले नया इंजन काफी आधुनिक है जो बहुत अच्छे तरीके से टॉर्क पहुंचाता है और पहले से ज़्यादा दमदार लगता है. ऑयल बदलने की ज़रूरत अब 10,000 किमी पर होती है जो इसे कुछ किफायती बनाता है. मीटिओर 350 की तर्ज़ पर नई जनरेशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भी वैश्विक उत्पाद के रूप में पेश की जाएगी और दुनियाभर में बेची जाएगी. भारत में बाइक की अनुमानित एक्सशोरूम कीमत रु 1.80 लाख है.
इमेज सोर्स : गुरू जीत व्लॉग्स