2021 स्कोडा कोडिएक के डिज़ाइन की झलक जारी, 13 अप्रैल को होगा ग्लोबल डेब्यू
हाइलाइट्स
2021 स्कोडा कोडिएक फेसलिफ्ट 13 अप्रैल 2021 को दुनिया की सामने पेश की जाने वाली है और इससे पहले चेक गणराज्य की कंपनी ने इसकी झलक जारी कर दी है. कोडिएक भारत में 2017 से कंपनी की सबसे महंगी कार बनी हुई है. नए डिज़ाइन अपडेट में SUV के अगले और पिछले हिस्से में कई बदलाव किए जाएंगे और अनुमान है कि कंपनी कार के साथ नई नए फीचर्स भी देगी. इन फीचर्स में वायरलेस चार्जिंग और कनेक्टेड कार तकनीक के साथ कुछ तकनीकी बदलाव भी दिए जा सकते हैं.
नई स्कोडा कोडिएक को ताज़ा फैमिली डिज़ाइन लैंग्वेज पर बनाया गया है जिसमें नई और चौड़ी ग्रिल के साथ लगे पतले LED हैडलाइट्स शामिल हैं. नई कोडिएक के बोनट को भी नई डिज़ाइन दी गई है और फॉग लाइट्स की जगह भी कुछ नीचे की गई है. कार के अगले ऐप्रॉन में भी बदलाव किया गया है जिसके दोनों ओर एल आकार के सेंट्रल एयर इंटेक्स दिए गए हैं जो एल्युमीनियम फिनिश में आते हैं. कंपनी द्वारा जारी स्कैच में कार के पतले LED टेललैंप्स भी दिखे हैं.
ये भी पढ़ें : फोक्सवैगन इंडिया 2022 की पहली तिमाही में लॉन्च करेगी बिल्कुल नई सेडान
स्कोडा ऑटो इंडिया ने अबतक कार की तकनीकी जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन हमारा मानना है कि आगामी कोडिएक के साथ 2.0-लीटर का चार-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा जो पूरी तरह बीएस6 मानकों के हिसाब से तैयार होगा. कंपनी ने अबतक इस SUV की 6 लाख से ज़्यादा यूनिट दुनिया के 60 बाज़ारों में बेच ली है और स्कोडा इस नए मॉडल के साथ इस आंकड़े में इज़ाफा करने वाली है. स्कोडा भारत में अगले साल कहीं इस कार को लॉन्च करने वाली है.