2021 सुज़ुकी हायाबूसा की झलक जारी, बाज़ार में जल्द वापसी करेगी नई बाइक

हाइलाइट्स
2021 मॉडल के रूप में सुज़ुकी हायाबूसा जल्द बाज़ार में वापसी करने वाली है और सुज़ुकी ने नई बाइक की पहली झलक का वीडियो जारी कर दिया है. दुनियाभर में हायाबूसा नाम को ना सिर्फ जाना जाता है, बल्कि बहुत पसंद भी किया जाता है, भारत में भी यह बाइक खूब पसंद की जाती है जिसे 2004 में बनी फिल्म धूम के बाद और भी ज़्यादा पसंद किया जाने लगा. देश में जब नए भारत स्टेज 6 या बीएस6 अप्रैल 2020 से लागू किए गए, तब हायाबूसा को अपडेट नहीं किया गया और इसका उत्पादन बंद कर दिया गया. लेकिन तबतक भारत में हायाबूसा की सभी मौजूदा यूनिट बिक चुकी थी. यूरोप में भी इंधन नियमों की सख़्ती के चलते हायाबूसा का उत्पादन रोक दिया गया था, लेकिन अब यह मोटरसाइकिल बाज़ार में वापसी करने वाली है.

सुज़ुकी ने नई हायाबूसा का टीज़र वीडियो जारी किया है जिससे बाइक की झलक हमें दिखाई दी है और यह साफ है कि हाई परफॉर्मेंस बाइक का नया मॉडल काफी बदलावों के साथ आया है. इस वीडियो में इंस्ट्रुमेंट कंसोल पर दो ऐनेलॉक क्लॉक दिखाई दी हैं, लेकिन इन दोनों के बीच में एक छोटा टीएफटी पैनल भी लगा हुआ है. नई हायाबूसा के इंजन को कई पावर मोड्स, क्विकशिफ्टर, संभवतः इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन, व्यापक इलेक्ट्रॉनिक्स सूट और कॉर्नरिंग एबीएस और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम को ताकत देने के लिए इनर्शियल मेज़रमेंट यूनिट मिलने की संभावना है. इस नई बाइक की ज़्यादा जानकारी 5 फरवरी 2021 को दी जाएगी.
ये भी पढ़ें : सुज़ुकी बर्गमैन स्ट्रीट इलेक्ट्रिक स्कूटर टैस्टिंग के समय दिखी, जानें इसके बारे में
पिछली जनरेशन हायाबूसा के साथ 1,340 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन चार-सिलेंडर इंजन दिया गया था जो 9,500 आरपीएम पर 197 बीएचपी ताकत और 7,200 आरपीएम पर 155 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है. सिर्फ 2.74 सेकंड में ही यह बाइक 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी अधिकतम रफ्तार 299 किमी/घंटा है. 1999 में लॉन्च होते ही यह दुनिया की सबसे तेज़ रफ्तार मोटरसाइकिल बन गई थी जिसकी अधिकतम रफ्तार 312 किमी/घंटा थी. टीज़र वीडियो में कई बदलावों के साथ मोटरसाइकिल दिखाई दी है, लेकिन इसमें यह भी सामने आया है कि कंपनी ने इसे देखी-दिखाई स्टाइल पर बनाया है.