2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट की झलक जारी, 6 जनवरी को लॉन्च होगी SUV
हाइलाइट्स
टोयोटा की आगामी फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट टैस्टिंग के दौरान भारत में कई बार देखी जा चुकी है, और अब कंपनी ने नई SUV का टीज़र जारी कर दिया है. भारतीय सड़कों पर जापान की टोयोटा लगातार अपनी फॉर्च्यूनर को परख रही है दिखने में SUV ज़्यादा बदली नहीं दिखती, लेकिन इसमें फिर भी बड़े बदलाव किए गए हैं. टोयोटा ने 2021 फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट का टीज़र जारी किया है जिसे भारत में 6 जनवरी 2021 को लॉन्च किया जाएगा. नई टोयोटा SUV में सिर्फ कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं और इसे कई सारे अपडेट्स के साथ बाज़ार में पेश किया जाएगा.
टोयोटा इंडिया ने फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट के बाहरी हिस्से में कई बदलावा किए हैं जिनमें बदले हुए चेहरे के साथ बड़ी ग्रिल, पतले LED प्रोजैक्टर हैडलैंप्स और LED डीआरएल, बदला हुआ अगला बंपर, बड़े इंटेक्स, पहले से छोटे फॉगलैंप्स, सिल्वर स्किड प्लेट और ऐसे ही कई बदलाव शामिल हैं. SUV के साथ बिल्कुल नए मल्टी-स्पोक्ड अलॉय व्हील्स और नए ओआरवीएम मिल सकते हैं, वहीं पिछले हिस्से में नए LED टेललाइट्स भी दिख सकते हैं. केबिन में बहुत कम बदलाव की संभावना है जिसमें बड़ा 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, LED एंबिएंट लाइटिंग, बदला हुआ इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे कई फीचर्स मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें : 2021 जीप कम्पस फेसलिफ्ट को बिना ढके हुए देखा गया, हुआ कैबिन का ख़ुलासा
फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट के फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रिक रूप से काम करने वाली अगली पैसेंजर सीट्स, वायरलेस फोन चार्जर, 9-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा व्यू, 7 एयरबैग्स, टोयोटा का सेफ्टी सेन्स, टकराव से बचाव का सिस्टम, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, रडार से चलने वाला डायनामिक क्रूज़ कंट्रोल और कई फीचर्स शामिल हैं. फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट में बीएस6 मानकों वाले 2.7-लीटर पेट्रोल और 2.8-लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं. इनमें पेट्रोल इंजन 164 बीएचपी ताकत और 245 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है, वहीं डीजल इंजन 201 बीएचपी और 500 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. SUV के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड सिक्वेंशियल ऑटोमैटिक यूनिट मिलेगी.