carandbike logo

2021 TVS अपाचे RR 310 के लॉन्च की तारीख आई सामने, मिलेंगे बड़े बदलाव

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2021 TVS Apache RR 310 Launch Details Revealed
नई अपाचे RR 310 को कई बदलाव दिए जाने वाले हैं जिनमें नए फीचर्स जैसे - बेहतर अडजस्टेबल सस्पेंशन और बाकी फीचर्स शामिल हैं. जानें कितनी बदली बाइक?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 20, 2021

हाइलाइट्स

    TVS मोटर कंपनी ने 2021 अपाचे RR 310 के लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है और कंपनी भारत में नई मोटरसाइकिल 30 अगस्त 2021 को लॉन्च करने वाली है. नया मॉडल TVS की सबसे महंगी बाइक होगी जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते इस मोटरसाइकिल के लॉन्च में देरी हुई है. नई अपाचे RR 310 को कई अहम बदलाव दिए जाने वाले हैं जिनमें नए फीचर्स जैसे - बेहतर अडजस्टेबल सस्पेंशन और बाकी फीचर्स शामिल हैं. कॉस्मैटिक रूप से बाइक में कुछ मामूली बदलाव किए गए हैं जिनमें नए रंग शामिल हैं.

    bfdh4624नई अपाचे RR 310 को कई अहम बदलाव दिए जाने वाले हैं

    नई TVS आपाचे RR 310 के इंजन में सुधार लाने और इसे पहले से बेहतर बनाने के लिए मामूली बदलाव किए जाने का अनुमान है, इसके अलावा बाइक के चेहरे में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. अपाचे RR 310 के साथ फिलहाल 313 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और जी 310 जीएस में लगाया गया है. यह इंजन 9700 आरपीएम पर 34 बीएचपी ताकत और 7700 आरपीएम पर 27.3 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.

    ये भी पढ़ें : बीएमडब्ल्यू जी 310 आर, जी 310 जीएस की कीमतों में ₹ 10,000 का इज़ाफा किया गया

    पिछले कुछ सालों से TVS मोटर कंपनी लगातार अपाचे RR 310 को बेहतर बनाती आई है. यहां तक कि 2020 में TVS ने बाइक को कई नए फीचर्स दिए थे जिनमें राइड-बाय-वायर तकनीक और चार राइडिंग मोड्स - अर्बन, ट्रैक, स्पोर्ट और रेन शामिल हैं. नए टीएफटी स्क्रीन को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया जो स्मार्टकनेक्ट सिस्टम के साथ राइडिंग टेलिमेट्री के ज़रिए काम करता है. इस मोटरसाइकिल में हुए बदलावों की सटीक जानकारी हम आप लोगों तक जल्द ही पहुंचाएंगे.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय टीवीएस मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल