2021 यामाहा RayZR 125 Fi हाईब्रिड स्कूटर लॉन्च, कीमत Rs. 76,830 से शुरू
हाइलाइट्स
यामाहा मोटर इंडिया ने 2021 रेज़ैडआर 125 Fi हाईब्रिड और स्ट्रीट रैली 125 Fi हाईब्रिड स्कूटर भारत में लॉन्च कर दी हैं. 2021 यामाहा रेज़ैडआर 125 Fi हाईब्रिड की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 76,830 रखी गई है, वहीं 2021 यामाहा स्ट्रीट रैली 125 Fi हाईब्रिड की कीमत रु 83,830 तय की गई है. नई यामाहा रेज़ैडआर रेन्ज ने कंपनी के स्कूटर लाइन-अप में फसीनो 125 Fi हाईब्रिड के साथ जगह बनाई है जिसकी बिक्री इसी साल की शुरुआत में चालू की गई है. फसीनो हाईब्रिड को भी कंपनी ने मामूली बदलावों और नई माइल्ड हाईब्रिड तकनीक के साथ बाज़ार में उतारा है.
नई रेज़ैडआर के साथ BS6 125 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो फ्यूल इंजैक्टेड है और 6500 आरपीएम पर 8 बीएचपी ताकत के साथ 5000 आरपीएम पर 10.3 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. स्कूटर के साथ अब स्मार्ट मोटर जनरेटर मिला है जो इसे हाईब्रिड स्कूटर बनाता है. इस तकनीक के अंतर्गत बेहतर ऐक्सेलरेशन के लिए बढ़ी हुई ताकतमिलती है. स्कूटर को आवाज़ ना करने वाला इंजन स्टार्ट सिस्टम, ऑटोमैटिक स्टार्ट और स्टॉप के अलावा साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं. रेज़ैडआर अब भी इस श्रेणी की सबसे हल्की स्कूटर बनी हुई है जिसका कुल भार 99 किग्रा है.
ये भी पढ़ें : eBikeGo रग्ड इलेक्ट्रिक मोटो-स्कूटर हुआ लॉन्च, कीमतें ₹ 79,999 से शुरू
फीचर्स की बात करें तो यामाहा रेज़ैडआर 125 Fi हाईब्रिड एलईडी हैडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल के अलावा अगले पहिये में 190 मिमी डिस्क और यूनीफाइड ब्रेक सिस्टम के साथ आई है. स्कूटर को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट एक्स ऐप दी गई है. इस ऐप के ज़रिए स्कूटर की लोकेशन, राइडिंग हिस्ट्री, पार्किंग रिकॉर्ड, हैज़ार्ड फंक्शन और ऐसे ही कई फीचर्स स्कूटर को मिलते हैं. दिखने में रेज़ैडएक्स को स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ पैनी लाइन्स और स्पोर्टी पेन्टवर्क दिया गया है, वहीं स्ट्रीट रैली को ब्लॉक-पैटर्न के टायर्स, अलग से क्लैडिंग, ब्रश गार्ड और मैटल प्लेट्स दी गई हैं.