carandbike logo

2023 टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट को परीक्षण के दौरान देखा गया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2023 Tata Nexon Facelift Spotted Testing In Camouflage
टाटा मोटर्स नई नेक्सॉन पर काम कर रही है और ढकी हुई सब-कॉम्पैक्ट SUV को भारतीय सड़कों पर परीक्षण के दौरान देखा गया है.
author

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 10, 2023

हाइलाइट्स

    नेक्स्ट-जेन टाटा नेक्सॉन की जासूसी तस्वीरें इसके लॉन्च से पहले सामने आई हैं. तस्वीरों से पता चलता है कि टाटा मोटर्स ने सबकॉम्पैक्ट SUV के अगले और पिछले हिस्सों में कुछ बदलाव किए हैं. हालांकि नेक्सॉन को पूरी तरह ढके हुए देखा गया है, लेकिन तस्वीरों से पता चला है कि चेहरा पर एख एक नई ग्रिल दी गई है जबकि पीछे की तरफ टेललैंप्स भी ज़्यादा पैनी हैं.

    Foto Jet
    नई Tata नेक्सॉन लॉन्च के समय ADAS से भी लैस हो सकती है. सब-फोर मीटर SUV के बड़े भाई-बहनों जैसे हैरियर और सफारी पहले से ही ADAS से लैस हैं. इसके अलावा, नई नेक्सॉन को एक नई स्टीयरिंग व्हील भी मिलेगी जो टाटा कर्व से मिलती-जुलती है. डिजाइन की बात करें तो कार में एलईडी डीआरएल के साथ नई हेडलैंप, एलईडी टेललाइट्स और 16 इंच के अलॉय व्हील मिलने की उम्मीद है. 
    यह भी पढ़ें: 2023 वर्ल्ड कार अवार्ड्स के अंतिम दावेदारों की घोषणा हुई

     

    नई टाटा नेक्सॉन में नया डायरेक्ट-इंजेक्शन इंजन सीरीज़ का 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन हो सकता है, जो 2023 ऑटो एक्सपो में पेश हुआ था. यह देखा जाना बाकी है कि नए मॉडल पर डीजल की पेशकश की जाती  है या नहीं. नई नेक्सॉन 2024 में आएगी और बाज़ार में मारुति ब्रेज्जा, ह्यून्दे वेन्यू, महिंद्रा XUV300, किआ सॉनेट, निसान मैग्नाइट और रेनॉ काइगर जैसी कारों से मुकाबला करना जारी रखेगी.

     

    सूत्र

    Calendar-icon

    Last Updated on March 10, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल