carandbike logo

2023 यामाहा R15 V4 और MT-15 V2 बदलावों के साथ हुई्ं लॉन्च, कीमत Rs. 1.63 लाख से शुरू

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2023 Yamaha R15 V4, MT-15 V2 Launched With Updates; Prices Start At Rs. 1.63 Lakh
यामाहा मोटर इंडिया ने R15 V4 को क्विक शिफ्टर और नए रंग के साथ लॉन्च किया है, जबकि MT-15 को 2023 के लिए दो नए रंग मिले हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 7, 2023

हाइलाइट्स

    ट्रैक्शन कंट्रोल और एयरोक्स 155 के लॉन्च के साथ यामाहा इंडिया ने क्विक शिफ्टर और एक नई इंटेंसिटी व्हाइट कलर स्कीम के साथ 2023 R15 V4 लॉन्च की है, जिसकी कीमत ₹185,900 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.  MT-15 V2 को अब दो नए रंग विकल्पों डॉर्क मैट ब्लू और मैटेलिक ब्लैक में पेश किया गया है, जिसकी कीमत ₹164,900 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. नई रंग योजनाओं के लॉन्च के साथ ग्राहकों के पास ब्लूटूथ (वाई-कनेक्ट) से लैस वेरिएंट और गैर-सुसज्जित (वाई-कनेक्ट) वैरिएंट में से चयन करने का विकल्प होगा. MT-15 V2 में मोटरसाइकिल के महत्वपूर्ण डेटा तक पहुंच के लिए डुअल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और OBD-II जैसी विशेषताएं बरकरार हैं. R15 V4 को मौजूदा रेसिंग ब्लू रंग के साथ नए 'इंटेंसिटी व्हाइट' रंग में क्विक शिफ्टर के साथ पेश किया गया है. दूसरी ओर R15S में R15 V4 जैसा ही 155 cc इंजन और रेसिंग से प्रेरित LCD डिस्प्ले है और इसकी कीमत ₹163,900 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

    MT 15 V2 Mettalic Black

    इस अवसर पर बात करते हुए यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने कहा, "नए एयरोक्स 155 और MT-15 V2, R15 V4 और R15S सहित हमारे प्रीमियम मोटरसाइकिल वेरिएंट में बदलाव के साथ हमें विश्वास है कि हमारे ग्राहक भारतीय बाजार के लिए दोपहिया फीचर्स और तकनीकी में नए और सबसे बड़े बदलाव लाने के लिए यामाहा के निरंतर प्रयास की सराहना करेंगे.

    R15 S Racing Blue

    R15 V4, R15S और MT-15 V2 लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वॉल्व, 155cc, OBD2 कंप्लाएंट फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (VVA) सिस्टम के साथ 6- स्पीड गियरबॉक्स से लैस हैं. हल्के और अधिक सटीक गियर एक्चुएशन के लिए असिस्ट और स्लिपर क्लच वाला गियरबॉक्स दिया गया है. इंजन 10,000 आरपीएम पर 18.14 बीएचपी पीक पावर के साथ 7,500 आरपीएम पर 14.2 एनएम पीक टॉर्क पैदा करते हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on April 7, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल