carandbike logo

2024 जावा पेराक बदलावों के साथ हुई लॉन्च, कीमत रु 2.13 लाख

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2024 Jawa Perak Launched In India With Updates; Priced At Rs. 2.13 Lakh
जावा-येज्दी मोटरसाइकिल्स (JYM) ने भारत में अपडेटेड जावा पेराक को लॉन्च किया है, जिसे अब नए रंग और छोटे-छोटे बदलाव मिलते हैं. इसके अलावा, 42 बॉबर को अलॉय व्हील और दो नई रंग योजनाओं के साथ भी बदला गया है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 9, 2024

हाइलाइट्स

  • जावा पेराक को नए रंग और कुछ अन्य बदलावों के साथ पेश किया गया है
  • 2024 पर्क पर तकनीकी खासियतें समान रहती हैं
  • जावा 42 बॉबर भी बदली; इसमें अलॉय व्हील और दो नए रंग मिलते हैं

जावा पेराक को 2024 के लिए एक बदलाव मिला है, जिसमें एक नई मैट ब्लैक/मैट ग्रे डुअल-टोन कलर स्कीम के साथ-साथ टैंक पर नए बैज हैं जो 'जावा' के बजाय 'पेराक' कहते हैं और एक नया फ्यूल-फिलर कैप है। प्रस्ताव पर एक नई रजाईदार टैन सीट भी है और फुटपेग अब 155 मिमी आगे की ओर स्थित हैं, जो राइडर ट्राएंगलर को और भी अधिक आरामदायक बनाता है.

 

यह भी पढ़ें: मशहूर सिंगर कैलाश खेर ने खरीदी नई जावा पेराक

2024 Jawa Perak 3

2024 पेराक में पहले की तरह ही 334 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 7,500 आरपीएम पर 29.49 बीएचपी की ताकत और 5,500 आरपीएम पर 30 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. जावा का कहना है कि पेराक अपने सेग्मेंट में सबसे शानदार एक्सलरेशन और ब्रेकिंग देती है. बाइक में कॉन्टिनेंटल के डुअल-चैनल ABS के साथ स्लिप और असिस्ट क्लच और नए सात-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल मोनो-शॉक के साथ बड़े ByBre डिस्क ब्रेक (280 मिमी फ्रंट और 240 मिमी रियर) की सुविधा भी है.

Jawa 42 Bobber Jasper Red Dual Tone 1

2024 पेराक के साथ, जावा ने डायमंड-कट अलॉय व्हील और नई रंग योजनाओं, जिसमें मिस्टिक कॉपर और जैस्पर रेड के साथ अपडेटेड 42 बॉबर भी लॉन्च की. 2024, 42 बॉबर की कीमतें अब ₹2.09 लाख से शुरू होती हैं और ब्लैक मिरर वैरिएंट की कीमत ₹2.29 लाख तक जाती है. 42 बॉबर में एलईडी लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, यूएसबी चार्जिंग, एक एडजस्टेबल सीट और कई सामान विकल्प जैसी आधुनिक फीचर्स का पूरा सेट मिलता है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल