मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास फेसलिफ्ट टैस्टिंग के दौरान आई नज़र
हाइलाइट्स
मर्सिडीज-बेंज को बिल्कुल नई जी-क्लास एसयूवी की टैस्टिंग करते हुए देखा गया है. जर्मन लक्जरी कार निर्माता जी वैगन का एक नया मॉडल पेश करने की तैयारी कर रहा है, जो इसके पूरी तरह से इलेक्ट्रिक रूप में बदलने से पहले आखिरी पेट्रोल मॉडल हो सकता है.
यह भी पढ़ें: 2023 मर्सिडीज़ बेन्ज़ जीएलसी भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 73.5 लाख से शुरू
खबरें यह है कि आने वाली जी-क्लास फेसलिफ्ट इसका अंतिम (ICE) मॉडल हो सकता है और अगर ऐसा हुआ तो यह एक युग का अंत का होगा. डीजल वैरिएंट आगे जारी नहीं रखा जाएगा और नई फेसलिफ्ट सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ ही पेश की जाएगी. टैस्टिंग के दौरान देखे गए मॉडल में 3.0-लीटर 6-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन है. इसे ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा.
माना जा रहा है कि नई जी-क्लास के चेहरे और पीछे दोनों हिस्सों में इसके डिजाइन में मामूली बदलाव होंगे. इसमें नई ग्रिल डिज़ाइन, बदला हुआ बम्पर और हेडलाइट्स और टेल लाइट्स में कुछ परिवर्तन होने की उम्मीद है. पिछले हिस्से में भी बदला हुए बम्पर जैसे छोटे-मोटे बदलाव हो सकते हैं. इसके अलावा, मर्सिडीज नए अलॉय व्हील विकल्प भी पेश कर सकती है.
टैस्टिंग मॉडल के कैबिन के हिस्सों को काफी हद तक ढका गया था, एसयूवी में एक बड़ा डुअल स्क्रीन सेटअप हो सकता है, जिसमें नए MBUX इंटरफ़ेस के साथ ही नए स्विच और एक नया स्टीयरिंग व्हील शामिल हो सकता है.
उम्मीद है कि मर्सिडीज-बेंज इस साल के अंत तक नई जी-क्लास से पर्दा उठाएगी, जिसकी डिलेवरी 2024 में शुरू होने की उम्मीद है. भारतीय बाजार मे यह, फेसलिफ़्ट वैरिएंट अगले साल के अंत तक आने की संभावना है.
Last Updated on August 12, 2023