टोयोटा के बिदादी प्लांट में इस महीने मिले 28 नए कोरोना संक्रमित, 558 ठीक हुए
हाइलाइट्स
टोयोटा किर्लोसकर मोटर ने हाल में पुष्टि की है कि इस महीने कंपनी के बिदादी प्लांट में कोविड-19 के 28 नए मामले सामने आए हैं. इन सभी 28 कर्मचारियों में से 14 इस महीने के दूसरे हफ्ते में पॉज़िटिव पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित कर्मचारियों ने 21, 24, 25 और 29 सितंबर के बाद 2, 5, 7, 8, 9 और 12 अक्टूबर 2020 को प्लांट में काम किया था. अक्टूबर के पहले हफ्ते में भी इतनी ही संख्या में कोरोना संक्रमित कर्मचारी पाए गए थे जिनमें 13 कर्मचारी टोयोटा के थे और एक कर्मचारी कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ था. टोयोटा ने तत्कार प्रभाव से इन सभी कर्मचारियों को क्वारेंटाइन किया है और इनके संपर्क में आए बाकी कर्मचारियों की सरकारी गाइलाइन के अनुसार जांच की जा रही है.
निर्माता कंपनी ने अपने बयान में कहा कि, “हम अपने सभी स्टेकहोल्डर्स को बताना चाहते हैं कि फैक्ट्री में रोज़ाना संक्रमण की रोकथाम के लिए उचित प्रक्रिया अपनाई जाती है, खासतौर पर प्रभावित क्षेत्र में. अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और हिफाज़त के लिए किए जाने वाले कामों पर कंपनी सबसे ज़्यादा ध्यान लगा रही है. टोयोटा किर्लोसकर मोटर इस विकासशील स्थिति से निपटने के लिए संबंधित वैधानिक प्राधिकरणों सहित बहुत से स्टेकहोल्डर्स का उपचार जारी रखेगी.”
ये भी पढ़ें : 2021 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को एशियाई NCAP टेस्ट में मिली 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग
कंपनी ने ये पुष्टि भी करी है कि इससे पहले कोरोना से संक्रमित हुए सभी कर्मचारियों में से 558 कर्मचारी इस संक्रमण को मात दे चुके हैं और ठीक होकर घर जा चुके हैं. कंपनी सभी संक्रमित कर्मचारियों से लगातार संपर्क में है और इस विषम परिस्थिति में संक्रमित और उनके परिवारों की हर संभव मदद कंपनी कर रही है. इसके अलावा कंपनी इस बदलती स्थित में सुरक्षा के सभी उपायों पर काम कर रही है.