लॉगिन

टोयोटा इंडिया Rs. 3,300 करोड़ के नए निवेश के साथ बिदादी में लगाएगा अपना तीसरा प्रोडक्शन प्लांट

नया प्लांट टोयोटा के वाहन बनाने की क्षमता को 1 लाख वाहन प्रति वर्ष बढ़ा देगा और यह 2026 तक बन कर पूरा तैयार हो जाएगा.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 23, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    भारत में परिचालन के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए, टोयोटा ने अपनी प्रोडक्शन क्षमता को और बढ़ावा देने के लिए देश में निवेश के एक नए दौर की घोषणा की है. जापानी कार निर्माता की भारतीय सहायक कंपनी, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बिदादी में तीसरा प्रोडक्शन प्लांट लगाने के लिए कर्नाटक सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैंय लगभग ₹3,300 करोड़ के निवेश से बनने वाला यह प्लांट टोयोटा की प्रोडक्शन क्षमता में प्रति वर्ष 1 लाख वाहन और बढ़ाएगा और 2026 तक पूरा होने वाला है.

     

    यह भी पढ़ें: टोयोटा ने दुनियाभर में 30 करोड़ कारें बनाने की एक बड़ी उपलब्धि हासिल की

     

    कंपनी के दो मौजूदा प्लांट की कुल प्रोडक्शन क्षमता 3.42 लाख वाहन प्रति वर्ष है.

    “भारतीय बाज़ार हमेशा से हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा है. हमें विश्वास है कि भारत में नए निवेश के साथ, हम दुनिया भर में लोगों के जीवन को समृद्ध बनाने वाले टिकाऊ गतिशीलता समाधान बनाकर अधिक आशाजनक भविष्य के लिए हमारी वैश्विक दृष्टि में टीकेएम की भूमिका को और बढ़ाएंगे.” टोयोटा एशिया क्षेत्र के सीईओ मासाहिको माएदा ने कहा.

    TOYOTA INNOVA HYCROSS STATIC 6

    इनोवा हाईक्रॉस नए प्लांट में लाइन में आने वाले पहले मॉडलों में से एक होगा

     

    टोयोटा का कहना है कि नया प्लांट 2,000 नई नौकरियां भी पैदा करेगा और क्षेत्र में सप्लाई इकोसिस्टम के विकास में भी योगदान दे सकता है.

     

    गौरतलब है कि प्लांट का संचालन शुरू होने में अभी कुछ साल बाकी हैं, टोयोटा ने कहा है कि कंपनी के प्रोडक्शन प्लांट से बाहर आने वाले मॉडलों में से एक इनोवा हाईक्रॉस होगी. इनोवा क्रिस्टा का अधिक उन्नत विकल्प देश में खरीदारों के बीच लोकप्रिय साबित हुआ है, यहां तक ​​कि टोयोटा को आपूर्ति चुनौतियों के कारण पूरी तरह से लोड किए गए वैरिएंट के लिए बुकिंग स्वीकार करना बंद करना पड़ा है. वैरिएंट की बुकिंग अप्रैल में बंद कर दी गई थी और अभी तक फिर से शुरू नहीं हुई है. हाइब्रिड के लिए अभी भी एक वर्ष से अधिक की प्रतीक्षा अवधि का आदेश दिया गया है. टोयोटा ने कहा कि अन्य मॉडलों पर मामला-दर-मामला आधार पर विचार किया जाएगा.

    Toyota Urban Cruiser Hyryder 0870f37209

    हालाँकि, कंपनी ने निकट भविष्य में भारत में ईवी के प्रोडक्शन प्लांट पर सीधे तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की. टोयोटा ने कहा कि वैश्विक बाजारों में उसके पोर्टफोलियो में तकनीक मौजूद है और वह इसे सही समय पर भारत लाएगी. हालाँकि, कंपनी ने भारत में अपने प्रोडक्शन के स्थानीयकरण के लिए प्रतिबद्धता जताई है और बताया है कि वह देश में अपनी कई कारों के लिए इंजन और गियरबॉक्स जैसे प्रमुख पार्ट्स को स्थानीय स्तर पर असेंबल कर रही है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें