ये हैं भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 5 बाइक्स, इन्हें खरीदा तो कम होगा पेट्रोल का खर्च
भारत में कम कीमत वाली और ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स को बेहद पसंद किया जाता है. ऐसे में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बाइक मैन्युफैक्चर कंपनियों ने भी ऐसी बाइक्स बाजार में उतारी हैं. आज हम आपको ऐसी ही 5 बाइक्स के बारे में बता रहे हैं. टैप कर जानें कौन सी हैं वो बाइक्स और क्या है उनकी कीमत?
हाइलाइट्स
- खबर में दिखाई हर बाइक कम से कम 95 किमी/लीटर माइलेज देती है
- ये कंपनी का क्लेम किया माइलेज है, ऑनरोड माइलेज में फर्क हो सकता है
- बेहतरीन माइलेज देने वाली बाइक्स सस्ती भी हैं और बेहतर इंजन वाली भी
जहां पेट्रोल के दाम काफी बढ़ गए हैं वहीं भारत में बाइक मैन्युफैक्चर कंपनियों ने कुछ ऐसी बाइक्स लॉन्च की हैं जो माइलेज के मामले में सबसे आगे हैं. अगर आपका बजट छोटा है और बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर बिल्कुल आपके काम की है. आज हम आपको ऐसी कुछ बाइक्स के बारे में बता रहे हैं जो सबसे ज्यादा माइलेज देती हैं और इनकी कीमत भी काफी कम है. बजाज से लेकर हीरो और टीवीएस तक कंपनियों की बाइक इस लिस्ट में शामिल हैं. कम कीमत और बेहतरीन माइलेज के अलावा ये सभी बाइक्स इंजन के मामले में भी बेहतर हैं और इनमें से कोई बाइक कंपनी की आईकॉनिक बाइक रही तो किसी बाइक का माइलेज 100 किमी/लीटर से भी ज्यादा है.
हीरो स्प्लैंडर आई-स्मार्ट : हीरों की यह आईकॉनिक बाइक है जो एक समय भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार पर छाई हुई थी. यह एक बेहद फ्यूल एफिशिएंट बाइक है और एक लीटर पेट्रोल में लगभग 102.5 किमी का माइलेज देती है. इस बाइक में 97.2 cc का इंजन लगा हुआ है और दिल्ली में इसकी एक्सशोरूम कीमत 50,255 रुपए है.
एक लीटर पेट्रोल में लगभग 99.1 किमी का माइलेज देती है
बजाज CT100 : बजाज की यह एक बहुत सक्सेसफुल बाइक है जिसे भारतीयों ने बहुत पसंद किया. कम कीमत वाली ये बाइक अपने माइलेज के लिए जानी जाती है. बजाज की सीटी100 एक लीटर पेट्रोल में लगभग 99.1 किमी का माइलेज देती है. कंपनी ने इस बाइक में 99.2 सीसी का इंजन लगाया है और दिल्ली में इसकी एक्सशोरूम कीमत 35,389 रुपए है.
एक लीटर पेट्रोल में लगभग 96.9 किमी का माइलेज देती है
बजाज प्लैटिना 100ईएस : बजाज की प्लैटिना भी लंबे समय तक ज्यादा माइलेज चाहने वाले लोगों की पहली पसंद बनी रही. अब भी ये बाइक माइलेज के मामले में टॉप लिस्ट में है. बजाज की प्लैटिना 100ईएस एक लीटर पेट्रोल में लगभग 96.9 किमी का माइलेज देती है. इस बाइक में 102 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयरकूल्ड इंजन लगा है और दिल्ली में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 45,985 रुपए है.
एक लीटर पेट्रोल में लगभग 95 किमी का माइलेज देती है
टीवीएस स्पोर्ट्स : टीवीएस भी फ्यूल एफिशिएंट बाइक्स बनाने में बहुत पुरानी कंपनी है. पहले विक्टर और बाद में सभी ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स को लोगों ने बहुत पसंद किया है. यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में लगभग 95 किमी का माइलेज देती है. इस बाइक में 99.77 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयरकूल्ड इंजन लगा हुआ है. दिल्ली में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 37,780 रुपए है.
एक लीटर पेट्रोल में लगभग 93.2 किमी का माइलेज देती है
हीरो स्प्लैंडर : हीरो की यह बाइक माइलेज और पावर दोनों मामलों में बेहतर है. स्प्लैंडर एक लीटर पेट्रोल में लगभग 93.2 किमी का माइलेज देती है. इसके साथ ही इस बाइक में 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयरकूल्ड इंजन लगा है जो 8.36 बीएचपी पावर और 8.05 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. दिल्ली में हीरो स्प्लैंडर रेंज की एक्सशोरूम कीमत 47,680 रुपए है.
ये भी पढ़ें : बूंद भर पेट्रोल-डीजल नहीं पीती वेस्पा की ये स्टाइलिश स्कूटर, जानें कितनी खास है ये टू-व्हीलर
एक लीटर पेट्रोल में लगभग 102.5 किमी का माइलेज देती है
हीरो स्प्लैंडर आई-स्मार्ट : हीरों की यह आईकॉनिक बाइक है जो एक समय भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार पर छाई हुई थी. यह एक बेहद फ्यूल एफिशिएंट बाइक है और एक लीटर पेट्रोल में लगभग 102.5 किमी का माइलेज देती है. इस बाइक में 97.2 cc का इंजन लगा हुआ है और दिल्ली में इसकी एक्सशोरूम कीमत 50,255 रुपए है.
बजाज CT100 : बजाज की यह एक बहुत सक्सेसफुल बाइक है जिसे भारतीयों ने बहुत पसंद किया. कम कीमत वाली ये बाइक अपने माइलेज के लिए जानी जाती है. बजाज की सीटी100 एक लीटर पेट्रोल में लगभग 99.1 किमी का माइलेज देती है. कंपनी ने इस बाइक में 99.2 सीसी का इंजन लगाया है और दिल्ली में इसकी एक्सशोरूम कीमत 35,389 रुपए है.
बजाज प्लैटिना 100ईएस : बजाज की प्लैटिना भी लंबे समय तक ज्यादा माइलेज चाहने वाले लोगों की पहली पसंद बनी रही. अब भी ये बाइक माइलेज के मामले में टॉप लिस्ट में है. बजाज की प्लैटिना 100ईएस एक लीटर पेट्रोल में लगभग 96.9 किमी का माइलेज देती है. इस बाइक में 102 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयरकूल्ड इंजन लगा है और दिल्ली में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 45,985 रुपए है.
टीवीएस स्पोर्ट्स : टीवीएस भी फ्यूल एफिशिएंट बाइक्स बनाने में बहुत पुरानी कंपनी है. पहले विक्टर और बाद में सभी ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स को लोगों ने बहुत पसंद किया है. यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में लगभग 95 किमी का माइलेज देती है. इस बाइक में 99.77 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयरकूल्ड इंजन लगा हुआ है. दिल्ली में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 37,780 रुपए है.
हीरो स्प्लैंडर : हीरो की यह बाइक माइलेज और पावर दोनों मामलों में बेहतर है. स्प्लैंडर एक लीटर पेट्रोल में लगभग 93.2 किमी का माइलेज देती है. इसके साथ ही इस बाइक में 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयरकूल्ड इंजन लगा है जो 8.36 बीएचपी पावर और 8.05 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. दिल्ली में हीरो स्प्लैंडर रेंज की एक्सशोरूम कीमत 47,680 रुपए है.
ये भी पढ़ें : बूंद भर पेट्रोल-डीजल नहीं पीती वेस्पा की ये स्टाइलिश स्कूटर, जानें कितनी खास है ये टू-व्हीलर
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.