carandbike logo

पूरी तरह इलेक्ट्रिक मर्सिडीज़ EQB दुनिया के सामने पेश, 1 चार्ज में चलेगी 419 km

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
All Electric Mercedes EQB Makes World Debut At The Auto Shanghai 2021
GLB प्लैटफॉर्म पर बनी EV का उत्पादन यूरोपीय बाज़ार के लिए हंग्री स्थित कैक-के-मेट प्लांट में किया जाएगा, वहीं चीन के लिए EV का उत्पादन घरेलू होगा.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 19, 2021

हाइलाइट्स

    मर्सिडीज़ ईक्यू ने आखिरकार पूरी तरह इलेक्ट्रिक EQB SUV से 2021 शांघाई ऑटो शो में पर्दा हटा लिया है. ये मर्सिडीज़ की चौथी इलेक्ट्रिक कार है जिसे ईक्यूसी, ईक्यूए और ईक्यूएस के बाद पेश किया गया है. जीएलबी प्लैटफॉर्म पर आधारित ईवी का उत्पादन यूरोपीय बाज़ार के लिए हंग्री स्थित कैक-के-मेट प्लांट में किया जाएगा, वहीं चीन के लिए बनाई ईवी का उत्पादन घरेलू होगा. नई मर्सिडीज़-बेंज़ ईक्सूबी के साथ ठेठ मर्सिडीज़-ईक्यू ब्लैक पैनल ग्रिल के साथ पूरी तरह एलईडी हैडलैंप्स, डीआरएल, 20-इंच अलॉय व्हील्स और तराशा हुआ टेलगेट दिया गया है.

    g52absm8नया मॉडल कई वेरिएंट्स के साथ फ्रंट-व्हील ड्राइव के साथ ऑल-व्हील ड्राइव में पेश किया जाएगा

    नई मर्सिडीज़-बेंज़ EQB की लंबाई 4684 मिमी, चौड़ाई 1834 मिमी और कद 1667 मिमी है, वहीं कार का व्हीलबेस 2829 मिमी रखा गया है. कार की तकनीक जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन निर्माता कंपनी ने इशारा किया है कि नया मॉडल कई वेरिएंट्स के साथ फ्रंट-व्हील ड्राइव के साथ ऑल-व्हील ड्राइव में पेश किया जाएगा. कंपनी ने कहा है कि लंबी रेन्ज वाला मॉडल भी पेश किया जाएगा जो 268 बीएचपी क्षमता वाला होगा और एक चार्ज में 419 किमी तक चलेगा. कंपनी ने कहा है कि अधिक ताकतवर मॉडल एएमजी लाइन वाला होगा जो 288 बीएचपी ताकत बनाएगा.

    ये भी पढ़ें : भारत बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाला देश - नितिन गडकरी

    dhskep18केबिन बहुत कम ताम-झाम वाला, लेकिन काफी आधुनिक है

    इस साल के अंत तक नई EQB चीन और यूरोप में बेची जाने लगेगी, वहीं यूएस में यह मॉडल 2022 तक लॉन्च होगा. फिलहाल भारत में लॉन्च पर कंपनी ने कोई प्लान नहीं बनाया है. 2021 में मर्सिडीज़-बेंज़ अपने एक्सईवी शेयर्स में 13 प्रतिशत तक इज़ाफा करने वाली है जिसके अंतर्गत प्लग-इन हाईब्रिड और पूरी तरह इलेक्ट्रिक कारें आती हैं. माइल्ड हाईब्रिड के साथ स्टार्टर-अल्टरनेटर और 48-वोल्ट का सिस्टम भी बखूबी अपना काम कर रहा है, खासतौर पर लग्ज़री इलेक्ट्रिक कारों के लिए.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय मर्सिडीज़-बेंज़ मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल