लॉगिन

बदली हुई मर्सिडीज-बेंज EQB भारत में हुई लॉन्च, कीमत 70.90 लाख से शुरू

Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 8, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • मर्सिडीज-बेंज ने भारत में बदली हुई EQB को लॉन्च किया है
  • दो वैरिएंट में पेश किया जाएगा
  • कीमत रु.70.90 लाख से शुरू होती है

मर्सिडीज-बेंज ने भारत में EQA एसयूवी के साथ EQB का बदला हुआ वैरिएंट भी लॉन्च किया है. EQB फेसलिफ्ट को वैश्विक बाजार में अगस्त 2023 में पेश किया गया था. रु.71 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होने वाली कीमतों के साथ, नई-इलेक्ट्रिक एसयूवी को दिखने में कुछ बदलावों के साथ मैकेनिकल बदलाव मिलते हैं. इस कार को भारत में दो वैरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसमें पांच सीटों वाली EQB 350 (कीमत रु.77.50 लाख, एक्स-शोरूम), और सात सीटों वाली EQB 250+ (कीमत रु.70.90 एक्स-शोरूम) है.

 

यह भी पढ़ें: मर्सिडीज-बेंज EQA इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत रु.66 लाख

Updated Mercedes Benz EQB Launched In India Prices Start At Rs 70 9 Lakh

EQB 350 में कुछ AMG-विशेष स्टाइलिंग है जो इसे एक स्पोर्टी लुक देती है

 

EQB के सामने वाले हिस्से को एक नया रूप देने के लिए इसमें बदलाव किया गया है, अब इसमें एक ब्लैक पैनल ग्रिल है, जिसमें मानक के रूप में एक स्टार पैटर्न है, जबकि इसमें नए अलॉय व्हील भी हैं. इसके अलावा एसयूवी को पिछले मॉडल की तरह ही स्टाइलिंग संकेत मिलते हैं. EQB 350 को AMG लाइन ट्रिम के साथ पेश किया गया है, और यह दोनों का ज्यादा स्पोर्टियर दिखने वाला मॉडल है, जिसमें 19-इंच के अलॉय व्हील और अन्य AMG-खास स्टाइलिंग संकेत हैं.

Updated Mercedes Benz EQB Launched In India Prices Start At Rs 70 9 Lakh 1

अंदर MBUX 2 पर चलने वाली दो 10.25-इंच की स्क्रीन मिलती है

 

अंदर की तरफ, EQB का लेआउट पहले जैसा ही है और इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के लिए दो 10.25-इंच स्क्रीन हैं. एएमजी लाइन पैकेज के परिणामस्वरूप ईक्यूबी 350 को एक स्पोर्टियर स्टीयरिंग व्हील और सीटें मिलती हैं.

Updated Mercedes Benz EQB Launched In India Prices Start At Rs 70 9 Lakh 2

EQB 250+ में 535 किमी तक की अधिक दावा की गई रेंज है

 

पावरट्रेन की बात करें तो EQB 350 को डुअल मोटर सेटअप के साथ पेश किया गया है, जो 284 bhp की ताकत और 520 Nm का टॉर्क बनाती है. दूसरी ओर, EQB 250+ सिंगल-मोटर सेटअप के साथ आती है, जो 185 bhp की ताकत और 385 Nm का टॉर्क पैदा करता है. दोनों वैरिएंट में 70.5 kWh की क्षमता वाली बैटरी मिलती है, जो EQB 250+ पर 535 किमी तक और EQB 350 (दोनों WLTP चक्र पर) पर 447 किमी तक की रेंज देती है.

 

जहां 7 सीटों वाली EQB का भारतीय बाजार में कोई सीधा मुकाबला नहीं है, EQB 350 का मुकाबला वॉल्वो XC40 रिचार्ज और BMW iX1 से है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय मर्सिडीज़-बेंज़ मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें