carandbike logo

भारतीय क्रिकेट टीम के 6 युवा खिलाड़ियों को तोहफे में 2020 थार देंगे आनंद महिंद्रा

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Anand Mahindra To Gift New Mahindra Thar To 6 Team India Cricketers
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी है इसके अलावा उन्होंने देश के युवाओं को खुदपर विश्वास करने की बात कही है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 23, 2021

हाइलाइट्स

    भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हालिया क्रिकेट टेस्ट सीरीज़ का माहौल काफी रोमंचक और तनातनी वाला रहा जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत हासिल करके पूरे भारत की जनता को खुश कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया को उन्ही के मैदान में हराने वाली टीम इंडिया को जहां देशभर के नेता, अभिनेता और जनता सराह रही है, वहीं महिंद्रा ग्रूप के चेयरमैन, आनंद महिंद्रा ने भी भारतीय क्रिकेट टीम के 6 युवा खिलाड़ियों को महिंद्रा की नई जनरेशन थार तोहफे में दी है. आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी है इसके अलावा जिन खिलाड़ियों के नाम उन्होंने महिंद्रा थार की है उनमें मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल और नवदीप सैनी शामिल हैं.

    ajqi3o4gनई थार की भारत में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 10 लाख है

    अपने ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने कहा कि, “यह तोहफा देने का मतलब युवाओं को यह समझाना है कि वह खुदपर विश्वास करें और वो रास्ता अपनाएं जिसपर उन्होंने बहुत कम सफर किया है.” 2 अक्टूबर 2020 को भारत में लॉन्च हुई नई जनरेशन महिंद्रा थार को लंबे वेटिंग पीरियड के बाद भी सिर्फ दिसंबर 2020 में 6,500 बुकिंग मिली हैं. महिंद्रा ने बताया कि 50 प्रतिशत ग्राहकों ने ऑफ-रोडर के एलएक्स ऑटोमैटिक वेरिएंट को चुना है. नई थार की भारत में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 10 लाख है जो टॉप मॉडल के लिए रु 13.95 लाख तक जाती है.

    ni5cegjoथार AX ट्रिम 16-इंच के स्टील व्हील्स के साथ आई है

    नई 2020 महिंद्रा थार AX ट्रिम 16-इंच के स्टील व्हील्स के साथ आई है. एलएक्स वेरिएंट के साथ 18-इंच के अलॉय व्हील्स, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और अधिक फीचर्स दिए गए हैं. नई थार को 2.0-लीटर एमस्टैलियन 15 टीजीडीआई पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 150 बीएचपी पावर और 320 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. ऑफ-रोडर के साथ 2.2-लीटर एमहॉक 130 डीजल इंजन भी मिला है जो 130 बीएचपी पावर और 300 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. दोनों इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है, लेकिन सिर्फ एलएक्स ट्रिम के साथ.

    ये भी पढ़ें : 2021 महिंद्रा स्कॉर्पियो भारत में टैस्टिंग के दौरान दिखी, जल्द हो सकती है लॉन्च

    नई थार को हार्ड-टॉप और सॉफ्ट-टॉप दोनों विकल्प दिए गए हैं. नई थार को 650 मिमी गहरे पानी में चलाया जा सकता है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 226 मिमी है और 16-इंच अलॉय व्हील वाले वेरिएंट्स में ये उपलब्ध नहीं होगा. नई थार के साथ पहली बार टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है. ये 7-इंच का है जो इन-बिल्ट नेविगेशन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है जिसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो आते हैं. बाकी फीचर्स में मैन्युअल एचवीएसी, पावर विंडो, दो यूएसबी पोट्स, एक 12 वोल्ट पावर सॉकेट, रिमोट लॉकिंग, सेंट्रल लॉकिंग, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे कई और फीचर्स शामिल हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय महिंद्रा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल