एप्रिलिया SXR 160 के लॉन्च से पहले उत्पादन शुरू, 2020 के अंत तक आएगी स्कूटर
हाइलाइट्स
पिआजिओ इंडिया ने आगामी अप्रिलिया SXR 160 का लॉन्च से कुछ हफ्ते पहले उत्पादन अपने बारामती प्लांट में शुरू कर दिया है. बिल्कुल नई इस प्रिमियम स्कूटर को पहली बार 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था और इसे इसी साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जाना था, हालांकि कोरोना महामारी के चलते लॉन्च में कंपनी को देरी हुई है. SXR 160 मैक्सी स्टाइल की प्रिमियम स्कूटर है जिसे इटली में डिज़ाइन किया गया है. यह स्कूटर 160 सीसी तीन-वाल्व, फ्यूल-इंजैक्टेड इंजन के साथ आएगी जो सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगी. नई SXR 160 पिआजिओ की देशभर में स्थित 250 डीलरशिप के ज़रिए बेची जाएगी, वहीं इस प्रिमियम स्कूटर की अनुमानित एक्सशोरूम कीमत करीब 1 लाख 30 हज़ार रुपए होगी.
पिआजिओ ने खासतौर पर भारतीय बाज़ार के हिसाब से स्कूटर को ढालने में काफी समय खर्च किया है. एप्रिलिया SXR 160 को चार कलर्स में पेश किया गया है जिनमें रैड, ब्ल्यू, व्हाइट और ब्लैक शामिल हैं. क्रॉसमैक्स डिज़ाइन की ये स्कूटर सामान्य तौर पर ऑल एलईडी लाइटिंग्स के साथ आएगी जिसमें पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया जाएगा जो कई सारी जानकारी उपलब्ध कराएगा. स्कूटर के साथ सामान्य तौर पर एबीएस और डिस्क ब्रेक्स दिए जाएंगे. इसके अलावा एप्रिलिया SXR 160 के साथ 12-इंच 5-स्पोक मशीन्ड अलॉय व्हील्स के साथ चौड़े पैटर्न टायर्स उपलब्ध कराए जाएंगे.
ये भी पढ़ें : टू-व्हीलर की बिक्री अक्टूबर 2020: यामाहा ने देखी 31 प्रतिशत की बढ़िया बढ़त
पिआजिओ इंडिया की एप्रिलिया SXR 160 के साथ समान 160सीसी का 3-वॉल्व इंजन दिया गया है जो 10.8 बीएचपी पावर जनरेट करता है और इसे सीवीटी गियरबॉक्स से लैस किया गया है. एप्रिलिया SXR के 125सीसी वेरिएंट को भी लॉन्च करेगी जिसके साथ एसआर 125 का इंजन फिट किया जाएगा. ये इंजन 9.4 बीएचपी पावर और 9.9 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है जिसे समान सीवीटी गियरबॉक्स में पेश किया जाएगा. ग्राहक इस स्कूटर के साथ एक्सेसरीज़ की व्यापक रेन्ज चुन सकते हैं जिसमें कनेक्टिविटी, मोबाइल डॉकिंग सिस्टम और अप्रिलिया हैडमेट्स और अपियरेल जैसे मर्चेंडाइज़ शामिल हैं.