लॉगिन

इंदौर के पीथमपुर में एशिया के सबसे लंबे हाई-स्पीड टैस्ट ट्रैक का उद्घाटन हुआ

नैटरैक्स फैसिलिटी 11.3 किमी लंबी है और वाहनों और उनके पुर्ज़ों की जांच करने के लिए वैश्विक स्तर का परीक्षण स्थल मुहैया कराया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 29, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    भारी उद्योग और पब्लिक इंटरप्राइज़ेस मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वर्चुअल रूप से इंदौर के पीथमपुर में एशिया के सबसे लंबे हाई-स्पीड टैस्ट ट्रैक का उद्घाटन किया है. नैटरैक्स नामक यह फैसिलिटी 11.3 किमी लंबी है और वाहनों और उनके पुर्ज़ों की जांच करने के लिए वैश्विक स्तर का परीक्षण स्थल मुहैया कराया जाएगा. नया हाई-स्पीड टैस्ट ट्रैक अंडे के आकार का है और 16 मीटर चौड़ा है और यहां 4 स्वतंत्र लेन बनाई गई हैं. यह ट्रैक ना सिर्फ एशिया का सबसे बड़ ट्रैक है, बल्कि दुनिया में पांचवा सबसे बड़ा ट्रैक भी है.

    undefined

    नई फैसिलिटी से वाहनों की टैस्टिंग भारत में ही की जा सकेगी और इस काम के लिए अब इन्हें विदेशों में नहीं भेजना पड़ेगा. इसके अलावा परीक्षण के लिए विदेशी वाहनों को भी यह ट्रैक उपलब्ध कराया जाएगा. तेज़ रफ्तार की जांच करने के लिए घुमावदार पैच पर 250 किमी/घंटा न्यूट्रल स्पीड और अधिकतम 375 किमी/घंटा रफ्तार के हिसाब से इस ट्रैक को तैयार किया गया है, वहीं सीधे रास्ते पर रफ्तार की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है. वाहन के प्रदर्शन का परीक्षण करने के लिए यहां कोई ढलान मौजूद नहीं है जिससे यह एक खुली परीक्षण प्रयोगशाला के रूप में सामने आया है.

    undefined

    घुमावदार आकार वाले इस ट्रैक के मोड़ पर अधिकतम रफ्तार में वाहन को चलाने और टैस्ट करने का मौका यहां कंपनियों को मिलेगा, इसमें वाहन के प्रदर्शन, चलाने में आसानी और मजबूती की परख की जा सकेगी. इस ट्रैक पर किए जाने वाले टैस्ट में अधिकतम रफ्तार, ऐक्सेलरेशन, कोस्ट डाउन, तेल की खपत, तेज़ रफ्तार पर हैंडलिंग और स्थिरता शामिल हैं. नैटरैक्स हाई-स्पीड टैस्ट ट्रैक सभी तरह के वाहनों के लिए खोला गया है, वहीं यह स्थान वाहनें के लॉन्च, सुपरकार रेसिंग और डीलरों के कार्यक्रम के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा. कहा गया है कि नैटरैक्स के इस्तेमाल में फोक्सवैगन, FCA (स्टेलांटिस), रेनॉ, पूजो और लैंबॉर्गिनी जैसी कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें