carandbike logo

भारत में एथर 450एस की बुकिंग शुरू हुई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Ather 450S Bookings Open In India
450S, 450X का अधिक किफायती विकल्प होगा और इसकी रेंज कम होगी और इसमें कुछ फीचर्स की कमी होगी.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 12, 2023

हाइलाइट्स

    एथर एनर्जी ने अपने 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च से पहले इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी है. खरीदार ₹2,500 के भुगतान पर एथर वेबसाइट के जरिये  से स्कूटर बुक कर सकते हैं. बुकिंग राशि पूरी तरह से वापसी योग्य है. 450S एथर की इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज में नया एंट्री लेवल वैरिएंट होगा, कंपनी ने कुछ महीने पहले 450 प्लस को बंद कर दिया है.

     

    यह भी पढ़ें: एथर 450S में नहीं होगा टचस्क्रीन डिस्प्ले, देखने को मिलेगा कलर एलसीडी

     

    450S की कीमत ₹1.30 लाख (एक्स-शोरूम, राज्य सब्सिडी को छोड़कर) होगी, जिससे यह 450X से लगभग ₹15,000-18,000 सस्ता होगा. कम कीमत के साथ इसमें रेंज कम मिलेगी और एथर 450X के कुछ फीचर्स भी एथर 450S पर देखने को नहीं मिलेंगे.

    ather 450s lcd

    450S में 450X की 7.0 इंच की टचस्क्रीन नहीं होगी और इसकी जगह एक रंगीन एलसीडी डिस्प्ले होगा. हालाँकि, उम्मीद है कि कंपनी स्कूटर को कनेक्टिविटी पैकेज के साथ पेश करेगी, जिससे खरीदारों को नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कम से कम दो राइड मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे.

     

    यह भी पढ़ें: एथर 450S की कंपनी ने फिर दिखाई झलक, जल्द होगा लॉन्च

     

    इसकी खासियतों की बात करें तो, 450S में पहले से 450 प्लस में पेश किया गया छोटा 3kWh बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है. एथर का कहना है कि स्कूटर की भारतीय ड्राइविंग साइकिल (IDC) रेंज 115 किमी और टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा होगी. डिज़ाइन के मामले में 450S, एथर 450X से काफी मेल खाएगा.

     

    FAME II सब्सिडी में हालिया बदलाव के बाद एथर450X की कीमतें बढ़ी हैं, जिस वजह से बिक्री में कमी आई है. उम्मीद है कि 450S के लॉन्च के बाद एथर को अपनी बिक्री को फिर से बढ़ाने में मदद मिलेगी.

    Calendar-icon

    Last Updated on July 12, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल