लॉगिन

ऑडी का फर्राटा : नई आर-8 एलएमएक्स भारत में लॉन्च

ऑडी ने आर-8 के लिमिटेड एडिशन आर-8 एलएमएक्स को भारत में उतार दिया है। लिमिटेड एडिशन होने की वजह से दुनियाभर के बाज़ारों के लिए सिर्फ 99 एलएमएक्स कारें बनाई जाएंगी, और इसकी कीमत दो करोड़ 97 लाख रुपये है...
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 15, 2015

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ऑडी ने नए साल की शुरुआत काफी फर्राटेदार की है। अपनी सबसे तेज़तर्रार रोड-कार ऑडी आर-8 के लिमिटेड एडिशन आर-8 एलएमएक्स (R8 LMX) को भारत में उतार दिया है। ताकत और परफॉरमेंस के साथ कार में पहली बार लेज़र हाईबीम लाइट लगाई गई है। लिमिटेड एडिशन होने की वजह से दुनियाभर के बाज़ारों के लिए सिर्फ 99 एलएमएक्स कारें बनाई जाएंगी, और इसकी कीमत तो और भी धुआंधार है - दो करोड़ 97 लाख रुपये, और हां, यह एक्स शोरूम कीमत है...

    आइए जानते हैं, किन आंकड़ों के आधार पर इस कार को सबसे दमदार आर-8 कहा जा रहा है - इसमें लगा है 5.2 लिटर का वी-10 इंजन और 570 हॉर्सपावर की ताकत है, टॉर्क है 540 एनएम का... इन सबके साथ इसकी टॉप स्पीड जाती है 320 किलोमीटर प्रति घंटे तक, और 100 की रफ्तार के बारे में भी जान लीजिए, सिर्फ़ 3.4 सेकंड में... यानि यह है ऑडी की सुपरकार, जिसमें लगा है 7-स्पीड एस-ट्रॉनिक ट्रांसमिशन, जो क्वाट्रो-टेक्नोलॉजी के तहत चारों पहियों में ताकत देता है।

    audi 650x400अपनी एलईडी लाइट्स के लिए नामी ऑडी इस बार अपनी नए लाइट के बारे में भी काफी उत्साहित है, कंपनी के मुताबिक पहली बार किसी प्रोडक्शन मॉडल कार में लेज़र हाईबीम लाइट लगाई गई है, जो 500 मीटर दूर तक की सड़क को रोशन कर सकती है। कंपनी ने भारत में पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया था, और 10,000 से ज़्यादा कारें बेचीं, सो, देखते हैं कि लिमिटेड एडिशन आर-8 एलएमएक्स के बारे में अब भारतीय ग्राहक क्या सोचते हैं।

    audi 650x400

    Calendar-icon

    Last Updated on December 30, 2015


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स