लॉगिन

भारत में लॉन्च हुआ ऑडी Q5 का विशेष एडिशन, कीमत Rs. 67.05 लाख

लिमिटेड वैरिएंट में एडिशन-स्पेसिफिक पेंट शेड्स और एक्सटीरियर पर डार्क कॉस्मेटिक बदलाव मिलते हैं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 8, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ऑडी ने भारत में ₹67.05 लाख की (एक्स-शोरूम, भारत) की कीमत पर Q5 एसयूवी का एक नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. Q5 का स्पेशल एडिशन तकनीक के आधार मानक वैरिएंट से लगभग ₹84,000 अधिक महंगा है और मानक एडिशन से कुछ अतिरिक्त कॉस्मेटिक बदलाव मिलते हैं.

    यह भी पढ़ें: ऑडी इंडिया ने लखनऊ में खोला अपनी प्री-ओन्ड कारों का शोरूम

    नए विशेष एडिशन में आपको दो विशिष्ट पेंट शेड्स - डिस्ट्रिक्ट ग्रीन और आइबिस व्हाइट का विकल्प मिलता है. ब्लैक ट्रिमिंग के साथ बाहरी डिजाइन से क्रोम को भी हटा दिया गया है, साथ ही मिरर कैप भी काले रंग में दी गई हैं. स्टैंडर्ड Q5 से सिल्वर-फिनिश्ड रूफ रेल्स भी ब्लैक में फिनिश्ड से बदल दी गई हैं. विशेष एडिशन 5-स्पोक डायमंड कट अलॉय व्हील्स के साथ आता है.

    AudiQ5 स्पेशल एडिशन में ब्लैक-आउट कॉस्मेटिक एलिमेंट्स के साथ दो नए पेंट शेड्स मिलते हैं

    इस बीच तकनीक के लिहाज़ से  Q5 का कैबिन अपरिवर्तित है. प्रस्ताव पर फीचर्स में एलईडी हेडलैंप, एक पैनरमिक सनरूफ, हैंड्स-फ्री टेलगेट ओपनिंग, पावर्ड फ्रंट सीटें, थ्री-ज़ोन क्लायमेट कंट्रोल, एक 10-इंच टचस्क्रीन, एक वर्चुअल कॉकपिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बी एंड ओ प्रीमियम साउंड सिस्टम और बहुत कुछ शामिल है.

    ऑडी का कहना है कि स्पेशल एडिशन के खरीदारों को रनिंग बोर्ड और ऑडी रिंग फॉयल सिल्वर जैसी एक्सेसरीज भी खास कीमत पर दी जाएंगी.

    कार 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 245 bhp और 370 Nm का टार्क पैदा करती है, यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है और सभी चार पहियों पर पावर भेजी गई है.  SUV में कोई इसके अलावा कोई भी यांत्रिक परिवर्तन नहीं किया गया हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें