भारत में लॉन्च की गई दमदार ऑडी RS7 स्पोर्टबैक, कीमत Rs. 1.94 करोड़
हाइलाइट्स
ऑडी इंडिया ने लंबे समय तक इंतज़ार कराने के बाद भारत में नई ऑडी RS7 स्पोर्टबैक लॉन्च की दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1.94 करोड़ रुपए रखी गई है. इस दमदार कार की बुकिंग्स पिछले महीने 10 लाख रुपए टोकन राषि के साथ शुरू की गई थी और नए मॉडल की डिलिवरी अगस्त 2020 से शुरू की जाएगी. भारत में इस कार को पूरी तरह आयातित रूप में बेचा जाएगा और हमारे बाज़ार में इसका मुकाबला सैगमेंट की बीएमडब्ल्यू एम5 और मर्सिडीज़-बैंज़ ई63 एस जैसी कारों से होगा.
नई RS7 स्पोर्टबैक के साथ 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन दिया गया है जो डायरेक्ट फ्यूल इंजैक्शन तकनीक वाला है. ये दमदार इंजन 591 बीएचपी पावर और 800 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कार का इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और क्वात्रो एडब्ल्यूडी सिस्टम के साथ आता है. 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ने में ये सिर्फ 3.6 सेकंड लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है. ये दमदार कार 0-200 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ने में 12 सेकंड का समय लेती है. कार के साथ 48वी माइल्ड-हाईब्रिड सिस्टम के साथ सिलेंडर-ऑन-डिमांड तकनीकी दी है जिससे कार की फ्यूल एफिशिएंसी बेहतर होती है.
कार को इलैक्ट्रॉनिक रूप से 250 किमी/घंटा तक सीमित रफ्तार दी गई है जिसे 280 किमी/घंटा तक बढ़ाया जा सकता है और वैकल्पिक डायनामिक प्लस पैकेज की मदद से ये कार 3.5 किमी/घंटा रफ्तार तक चलाई जा सकती है. नई पीढ़ी के ग्राहकों के लिए कार का केबिन आधुनिक इंटीरियर के साथ आया है जिसमें डैशबोर्ड पर डुअल टचस्क्रीन डिस्प्ले, हीटेड RS सीट्स, आरामदायक केबिन और क्लाइमेट कंट्रोल ज़ोन्स के साथ और भी कई फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा कार के साथ पैनोरमिक सनरूफ, वर्चुअल कॉकपिट इंस्ट्रुमेंट कंसोल, 750 वाट का 16-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और प्रिमियम लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है.
ये भी पढ़ें : ऑडी Q5 फेसलिफ्ट का हुआ ग्लोबल डेब्यू, 2021 में होगी भारत में लॉन्च
दिखावट के मामले में नई RS7 स्पोर्टबैक आक्रामक डिज़ाइन में आएगी जिसे पैनी डिज़ाइन लैंग्वेज और आकर्षक कूप रूफलाइन दी गई है. कार के साथ ग्लॉस ब्लैक हनीकॉम्ब ग्रिल, बड़े एयरडैम्स और मेट्रिक्स एलईडी हैडलाइट्स मिलेंगे. नई कार की सिलवट भी ऑडी क्यू7 से मिलती है जिसमें लगभग समान बोनट, अगले दरवाज़े और बूट लिड शामिल हैं. नई जनरेशन RS7 स्पोर्टबैक की प्रोफाइल पुराने मॉडल जैसी ही है जिसे पिछले हिस्से को घेरते एलईडी टेललाइट क्लस्टर के साथ पेश किया गया है. कार में एयर डिफ्यूज़र दिया गया है, इसके अलावा बाएं हिस्से में ऑडी लोगो के साथ RS7 बैजिंग दी गई है. कार को और आकर्षक बनाने के लिए 21-इंच व्हील्स पर लगे चंकी व्हील आर्च्स दिए गए हैं.