carandbike logo

ऑटो एक्सपो 2018: अप्रिलिया ने लॉन्च की बिल्कुल नई स्कूटर, एक्सशोरूम कीमत Rs. 63,310

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Expo 2018 Aprilia SR 125 Launched In India Priced At Rs 65310
अप्रिलिया ने भी भारत में नई स्कूटर अप्रिलिया 125 लॉन्च कर दी है. कंपनी ने पुणे में इस स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत 63,310 रुपए रखी है. माना जा रहा था कि कंपनी ऑटो एक्सपो में ही अप्रिलिया SR 125 लॉन्च करेगी और यह भारत में पिआजिओ की पहली 125cc स्कूटर है. टैप कर पढ़ें भारत में किन स्कूटर्स से होगा मुकाबला?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 7, 2018

हाइलाइट्स

    ऑटो एक्सपो की शुरुआत ज़ोरदार हुई है और बहुत सी कार कंपनियों ने अपने वाहन लॉन्च और शोकेस किए हैं. अप्रिलिया ने भी भारत में अपनी बिल्कुल नई स्कूटर अप्रिलिया 125 लॉन्च कर दी है. कंपनी ने पुणे में इस स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत 63,310 रुपए रखी है. माना जा रहा था कि कंपनी ऑटो एक्सपो में ही अप्रिलिया SR 125 लॉन्च करेगी और यह भारत में पिआजिओ की पहली 125cc स्कूटर है. कंपनी ने SR 125 की स्टाइल और डिज़ाइन को फिलहाल बिक रही SR 150 जैसा ही रखा है. इस स्कूटर में कई पुर्ज़े भी SR 150 से लिए गए हैं. कंपनी ने SR 125 में वेस्पा 125 वाला इंजन लगाया है. यह इंजन 10 bhp पावर और 10.6 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कीमत की बात करें तो SR 125 की कीमत SR 150 से 3,000 रुपए कम है.
     
    aprilia storm
    माना जा रहा था कि कंपनी ऑटो एक्सपो में ही अप्रिलिया SR 125 लॉन्च करेगी
     
    पिआजिओ अप्रिलिया SR 125 में कंपनी ने 14-इंच व्हील्स लगाए हैं और नए एक्सटीरियर कलर थीम दी गई है. कंपनी इस स्कूटर को भारत की सभी पिआजिओ और अप्रिलिया की सभी डीलरशिप पर उपलब्ध करा रही है. भारत में अप्रिलिया SR 125 का मुकाबला हालिया लॉन्च टीवीएस एनटॉर्क 125, होंडा ग्राज़िया और सुज़ुकी ऐक्सेस जैसी स्कूटर्स से होने वाला है. यह स्कूटर भारत में लॉन्च होते ही 125cc सैगमेंट की देश में बिकने वाली सबसे दमदार स्कूटर बन गई है.

    ये भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2018: सुज़ुकी ने पेश की 125cc सैगमेंट की नई स्कूटर, जानें कितनी खास है बर्गमैन
     
    माना जा रहा है कि पिआजिओ की यह स्कूटर भारत में काफी पसंद की जाने वाली है और इसका नमूना SR 150 की सफलता से लगाया जा सकता है. इस स्कूटर के अलावा पिआजिओ ने ऑटो एक्सपो 2018 में अप्रिलिया स्टॉर्म भी शोकेस की है. यह कंपनी की स्पोर्टी स्कूटर है और टार्गेट ऑडियंस के साथ इसे युवा चालकों के हिसाब से बनाया गया है. कंपनी ने अप्रिलिया स्टॉर्म में 12-इंच के व्हील्स के साथ चौड़े टायर्स और 125cc इंजन दिया है. इसमें भी वही इंजन इस्तेमाल किया गया है जो अप्रिलिया 125 SR में दिया है. अनुमान है कि कंपनी इसे 2018 के अंत तक लॉन्च कर सकती है.

    ये भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2018: TVS ने शोकेस की शानदार कॉन्सेप्ट स्कूटर, नहीं पीती पेट्रोल-डीजल
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय एप्रिलिया मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल