ऑटो बिक्री अप्रैल 2021: उद्योग ने आंकड़ों में देखी 30.18 प्रतिशत की बड़ी गिरावट
हाइलाइट्स
भारत कोरोनावायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है जो पहले से भी अधिक तेजी से फैल रही है. अप्रैल के तीसरे सप्ताह से देश में महामारी के मामलों में जबरदस्त वृद्धि देखी जा रही है. नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक सहित देश के आठ प्रमुख राज्यों में आंशिक लॉकडाउन भी लगा हुआ है. इसकी वजह से ऑटो उद्योग को एक कठिन समय का सामना करना पड़ रहा है, और बिक्री मार्च के मुकाबले काफी कम हो गई है.
दोपहिया वाहनों की बिक्री में 33.52 प्रतिशत की गिरावट आई है.
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (SIAM) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2021 में ऑटो की बिक्री पिछले महीने के मुकाबले 30.18 प्रतिशत घट गई है. जहां मार्च में कुल 18,19,682 वाहन बिके थे वहीं अप्रैल में यह आंकड़ा घटकर 12,70,458 पर आ गया. यात्री कारों की बात करें तो मार्च 2021 में बेची गई 1,56,985 इकाइयों के मुकाबले बिक्री में 10.06 प्रतिशत की गिरावट हुई है. अप्रैल में कुल 1,41,194 कारें ही बिक पाईं. SUV / MPV सेगमेंट में भी 1,08,871 इकाइयों की बिक्री के साथ 11.02 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.
यह भी पढ़ें: देश में नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन 8 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा
जहां तक दोपहिया वाहनों की बात है, एक महीने पहले बेची गई 14,96,806 इकाइयों की तुलना में इस बार 9,95,097 इकाइयों की बिक्री हुई है यानि 33.52 प्रतिशत की गिरावट. तीन पहिया वाहनों की मांग में भी गिरावट देखी गई है और अप्रैल में सिर्फ 13,728 वाहन ही बिके जो पिछले महीने बिके 31,930 वाहनों की तुलना में 57.01 प्रतिशत की बड़ी गिरावट है. 11,604 इकाइयों की बिक्री के साथ वैन सेगमेंट लगभग पिछले महीने के बराबर ही रहा.