लॉगिन

ऑटो बिक्री अप्रैल 2021: उद्योग ने आंकड़ों में देखी 30.18 प्रतिशत की बड़ी गिरावट

COVID-19 संकट ने ऑटो बिक्री पर बुरा असर डाला क्योंकि नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे देश के कई हिस्सों में आंशिक लॉकडाउन लगा हुआ है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 12, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    भारत कोरोनावायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है जो पहले से भी अधिक तेजी से फैल रही है. अप्रैल के तीसरे सप्ताह से देश में महामारी के मामलों में जबरदस्त वृद्धि देखी जा रही है. नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक सहित देश के आठ प्रमुख राज्यों में आंशिक लॉकडाउन भी लगा हुआ है. इसकी वजह से ऑटो उद्योग को एक कठिन समय का सामना करना पड़ रहा है, और बिक्री मार्च के मुकाबले काफी कम हो गई है.

    9ruc7t4c

    दोपहिया वाहनों की बिक्री में 33.52 प्रतिशत की गिरावट आई है. 

    सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (SIAM) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2021 में ऑटो की बिक्री पिछले महीने के मुकाबले 30.18 प्रतिशत घट गई है. जहां मार्च में कुल 18,19,682 वाहन बिके थे वहीं अप्रैल में यह आंकड़ा घटकर 12,70,458 पर आ गया. यात्री कारों की बात करें तो मार्च 2021 में बेची गई 1,56,985 इकाइयों के मुकाबले बिक्री में 10.06 प्रतिशत की गिरावट हुई है. अप्रैल में कुल 1,41,194 कारें ही बिक पाईं. SUV / MPV सेगमेंट में भी 1,08,871 इकाइयों की बिक्री के साथ 11.02 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.

    यह भी पढ़ें: देश में नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन 8 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा

    जहां तक दोपहिया वाहनों की बात है, एक महीने पहले बेची गई 14,96,806 इकाइयों की तुलना में इस बार 9,95,097 इकाइयों की बिक्री हुई है यानि 33.52 प्रतिशत की गिरावट. तीन पहिया वाहनों की मांग में भी गिरावट देखी गई है और अप्रैल में सिर्फ 13,728 वाहन ही बिके जो पिछले महीने बिके 31,930 वाहनों की तुलना में 57.01 प्रतिशत की बड़ी गिरावट है. 11,604 इकाइयों की बिक्री के साथ वैन सेगमेंट लगभग पिछले महीने के बराबर ही रहा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें