carandbike logo

ऑटो बिक्री अप्रैल 2023: एथर ने 117% की वृद्धि के साथ 8,182 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales April 2023: Ather Sells 8182 Electric Scooters With A Growth Of 117% YoY
अप्रैल 2023 में एथर एनर्जी ने भारत में 8182 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे. पिछले साल इसी महीने के दौरान बेचे गए 3779 ईवी की तुलना में, कंपनी ने साल-दर-साल 117 प्रतिशत की वृद्धि देखी.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मई 2, 2023

हाइलाइट्स

    एथर एनर्जी ने अप्रैल 2023 के लिए मासिक बिक्री संख्या जारी की है, इस दौरान कंपनी ने भारत में 8182 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे. पिछले साल इसी महीने के दौरान बेचे गए 3779 ईवी की तुलना में, कंपनी ने साल-दर-साल 117 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. हालांकि, मार्च 2023 में बेचे गए 11,754 इलेक्ट्रिक वाहनों की तुलना में एथर में महीने-दर-महीने 30 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गई. कंपनी का कहना है कि FAME II नीति को लेकर अनिश्चितता के कारण बिक्री संख्या में गिरावट आई है.

    "Aren't EVs just moving emissions from the tailpipe to a power plant?"

    "EVs cannot be considered clean unless you use fully renewable energy.."

    Building electric, we have heard these arguments/questions for years. I didn't think much about them until @Nithin0dha came up with…

    — Tarun Mehta (@tarunsmehta) April 21, 2023

    एथर एनर्जी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी रवनीत सिंह फोकेला ने कंपनी के बिक्री प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा, "हमने अप्रैल में 8182 स्कूटर डिलेवर किए, जो साल-दर-साल 117% की वृद्धि दर्ज करते हैं. फेम नीति के आसपास अनिश्चितता और इसके व्यापक प्रभाव के कारण मार्च 23 की तुलना में इस महीने बिक्री में गिरावट आई है. हम देश भर में मांग में लगातार वृद्धि देख रहे हैं, और हम मांग को पूरा करने के लिए अपने रिटेल फुटप्रिंट को बढ़ा रहे हैं. वर्तमान में हमारे 87 शहरों में 120 रिटेल स्टोर हैं और 1300 से अधिक एथर ग्रिड फास्ट चार्जर्स हैं.

     Ather 450 X

    इससे पहले अप्रैल में एथर एनर्जी ने 450X की कीमत भी कम कर दी थी, जिसकी कीमत अब ₹1.15 लाख (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु, FAME-II सब्सिडी सहित) है. अब कोई 450 प्लस वैरिएंट नहीं है इसके बजाय, यह सिर्फ 450X है. चार्जर की लागत अब स्कूटर की कीमत में जुड़ी होती हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on May 2, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल