carandbike logo

कार बिक्री अप्रैल 2023: ह्यून्दे की कुल बिक्री में 3.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales April 2023: Hyundai Motor India Registers YoY Growth Of 3.5 Per Cent In Total Sales
जहां कंपनी की निर्यात संख्या में 30.3 प्रतिशत की कमी आई है वहीं घरेलू बिक्री में 12.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे मोटर इंडिया ने अप्रैल 2023 के लिए अपने मासिक बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं. पिछले महीने कंपनी 58,201 कारें बेचने में कामयाब रही है, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 3.5 फीसदी की बढ़ोतरी है. हालाँकि, मार्च 2023 की तुलना में कंपनी की बिक्री संख्या में कमी आई है जब 61,500 कारें बिकी थीं. 

    hyundai creta f9db10248e

    अप्रैल 2023 में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार क्रेटा थी.


    अप्रैल 2023 में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार क्रेटा थी, जिसने मुकाबले में खड़ी किआ सेल्टोस को पछाड़ते हुए 14,186 इकाइयां बेचीं. अप्रैल 2023 में कंपनी की निर्यात संख्या पिछले साल बिकीं 12,200 कारों से घटकर 8,500 कारें हो गई, जो कि 30.3 प्रतिशत की कमी है. वहीं अप्रैल 2022 में बिकी 44,001 कारों के मुकाबले कंपनी की घरेलू बिक्री में 12.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई, और पिछले महीने 49,701 कारें बिकीं.

    यह भी पढ़ें: ह्यून्दे ने अपनी छोटी एसयूवी एक्सटर की वैश्विक शुरुआत से पहले दिखाई झलक 
    ह्यून्दे जल्द ही अपनी नई माइक्रो-एसयूवी, Exter लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी ने हाल ही में कार का एक डिज़ाइन स्केच जारी किया है. इसकी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने की उम्मीद है जो 82 bhp और 114 Nm टार्क बनाता है. कार की कीमत रु 6 लाख से रु. 11 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है. 

    Calendar-icon

    Last Updated on May 1, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल