ऑटो बिक्री अप्रैल 2023: टीवीएस ने 4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की
हाइलाइट्स
भारतीय दोपहिया निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने अप्रैल 2023 में बिक्री में 4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. इस अवधि के दौरान, कंपनी ने अप्रैल 2022 में बिके 295,308 वाहनों की तुलना में 306,224 वाहनों की बिक्री की. कंपनी ने कहा कि उसने अप्रैल 2023 में 152,365 मोटरसाइकिलें बेचीं, जबकि अप्रैल 2022 में केवल 139,027 मोटरसाइकिलें बेचीं गई थीं.
iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर ने 1 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है.
टीवीएस के स्कूटरों की बिक्री में 5 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. अप्रैल 2022 में बेचे गए 102,209 स्कूटरों की संख्या से बढ़कर इस बार 107,496 वाहनों की बिक्री हुई. वहीं अप्रैल 2022 में बिके 113,427 वाहनों के मुकाबले अप्रैल 2023 में कंपनी का कुल निर्यात 71,663 वाहनों का रहा.
यह भी पढ़ें: टीवीएस मोटर ने एनटॉर्क 125 का रेस एडिशन लॉन्च किया
टीवीएस iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर ने अप्रैल 2022 में बिकी केवल 1,420 इकाइयों की तुलना में अप्रैल 2023 में 6,227 ई-स्कूटरों की बिक्री हासिल की. साथ ही, स्कूटर ने भारत में पहली बार पेश किए जाने के बाद से 1 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार किया.
Last Updated on May 2, 2023