carandbike logo

ऑटो बिक्री मार्च 2023: मारुति सुजुकी ने कुल 1,70,071 वाहन बेचे

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales March 2023: Maruti Suzuki Sells 170,071 Units
कंपनी की कुल बिक्री में 1,36,787 कारों की घरेलू बिक्री हुई, जबकि 3,165 कारें की अन्य कंपनियों को बेची गई. वहीं कंपनी ने 30,119 वाहनों का निर्यात भी किया.
author

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 2, 2023

हाइलाइट्स

    मारुति सुजुकी मार्च 2023 में 1,70,071 वाहन बेचने में कामयाब रही है. यह मार्च 2022 मे कंपनी द्वारा बेचे गए कुल वाहनों के लगभग बराबर ही है, जब कंपनी ने कुल 1,70,395 वाहनों की बिक्री की थी. कंपनी की कुल बिक्री में 1,36,787 कारों की घरेलू बिक्री हुई, जबकि 3,165 कारें की अन्य कंपनियों को बेची गईं. वहीं कंपनी ने 30,119 वाहनों का निर्यात भी किया. मारुति सुजुकी ने मार्च के महीने में अब तक के अपने अधिक मासिक निर्यात आंकड़े भी हासिल किए.

    2022 Maruti Suzuki Brezza 7771dc3a98


    ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 11,582 यूनिट रही, जो मार्च 2022 में बेची गई 15,491 कारों से कम था. बलेनो, डिजायर, स्विफ्ट और वैगनआर जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री भी मार्च 2022 में बिकी 82,314 कारों से गिरकर इस बार 71,832 यूनिट हो गई. यूटिलिटी वाहनों की बिक्री की बात करें तो जिसमें एर्टिगा, ब्रेज़ा, एक्सएल-6 और ग्रैंड विटारा शामिल हैं, कंपनी ने 37,054 वाहन बेचे जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 25,001 यूनिट था. 
    पूरे वित्तीय वर्ष 2022-23 की बात करें तो, मारुति सुजुकी ने 19,66,164 वाहन बेचे, जो अब उसकी तक की सबसे अधिक संख्या है. इसमें 16,44,876 वाहनों की घरेलू बिक्री शामिल थी, जो वित्त वर्ष 2021-22 से 20.5% ज़्यादा है. साथ ही पिछले साल कंपनी ने 2,59,333 कारों का अब तक अधिक निर्यात भी दर्ज किया.

    Calendar-icon

    Last Updated on April 2, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल