carandbike logo

नवंबर 2020 में वाहन बिक्रीः दिवाली पर पैसेंजर वाहन सेगमेंट में 12.73% की बढ़त

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales November 2020 PV Segment Records A Growth About 13 Per Cent In The Diwali Month
अक्टूबर 2020 में PV की बिक्री 3,10,294 यूनिट के साथ 14.19% बढ़त पर रही जो पिछले साल इसी महीने 2,71,737 यूनिट थी. जानें कैसा रहा बिक्री का प्रदर्शन?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 11, 2020

हाइलाइट्स

    वाहन निर्माता देशभर में लगाए गए लॉकडाउन और कोविड-19 महामारी के चलते लंबे समय से भारी नुकसान वहन कर रही हैं और इस दिवाली के सीज़न से सभी को बहुत उम्मीदें थी. और यह सीजन सच में वाहन निर्माताओं के लिए अच्छी खबर लेकर आया है. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) द्वारा जारी आंकड़ों की मानें तो नवंबर 2020 में पैसेंजर वाहन सेगमेंट में 2,85,367 यूनिट के साथ 12.73 प्रतिशत बढ़त दर्ज की है जो पिछले साल इसी महीने 2,53,139 यूनिट थी. हालांकि महीने-दर-महीने इस सेगमेंट ने 8.03 प्रतिशत बढ़त देखी है. अक्टूबर 2020 में पैसेंजर वाहनों की बिक्री 3,10,294 यूनिट के साथ 14.19 बढ़त पर रही जो पिछले साल इसी महीने 2,71,737 यूनिट थी.

    7jd7v128महीने-दर-महीने इस सेगमेंट ने 8.03 प्रतिशत बढ़त देखी है

    पैसेंजर कारों की बिक्री नवंबर 2020 में 1,70,418 यूनिट के साथ 10.50 प्रतिशत बढ़त पर रही जो नवंबर 2019 में 1,54,223 यूनिट थी. एसयूवी की बिक्री में इसी समय 1,03,525 यूनिट के साथ 17.16 प्रतिशत बढ़त देखी गई जो पिछले साल 88,361 यूनिट थी. वैन सेगमेंट की बिक्री में भी ऑटो जगत ने 8.23 प्रतिशत का इज़ाफा दर्ज किया है. इनके अलावा दो-पहिया वाहनों की बिक्री में 16,00,379 यूनिट के साथ नवंबर 2020 में 13.43 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. तीन-पहिया वाहनों की बिक्री अब भी महामारी के चलते गर्त में है और इस सेगमेंट में 57.64 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई है. ऑटो जगत ने नवंबर में कुल 11.02 प्रतिशत की बढ़त देखी है.

    ये भी पढ़ें : नवंबर 2020: वाहन रजिस्ट्रेशन में 19% से ज़्यादा गिरावट, अक्टूबर के मुकाबले 29% बढ़त

    10brcb58एसयूवी की बिक्री में 17.16 प्रतिशत बढ़त देखी गई है

    इस साल अप्रैल से नवंबर के बीच बिके पैसेंजर वाहनों की बात करें तो बाज़ार में कुल 14,76,027 वाहन बेचे गए हैं जो पिछले साल इसी दौरान बिके 18,58,180 वाहनों के मुकाबले 20.57 प्रतिशत की गिरावट दिखाता है. दो-पहिया वाहनों की बात करें तों पिछले साल इसी दौरान बिके 1,28,63,757 वाहनों के मुकाबले 2020 में अप्रैल से नवंबर के बीच 96,37,871 वाहन बिके जो 25.08 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दिखाता है. तीन पहिया वाहनों की बिक्री में 76.08 प्रतिशत की भारी गिरावट इन्ही महीनों में दर्ज की गई है. अप्रैल से नवंबर 2020 के बीच भारतीय ऑटो जगत में कुल 1,12,22,346 वाहन बेचे हैं जो पिछले साल इसी दौरान 1,51,76,317 यूनिट था और यहां भी इंडस्ट्री ने 26.05 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखी है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल