carandbike logo

सितंबर 2020 में वाहनों की बिक्रीः ऑटो जगत ने दर्ज की दमदार बढ़त, अच्छे संकेत

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales September 2020 Auto Industry Records Double Digit Growth In Q2
सितंबर 2020 में पैसेंजर वाहन बिक्री 26.45% बढ़ी जो पिछले साल इसी महीने बिके 2,15,124 वाहनों के मुकाबले 2,72,027 वाहन रही. जानें पैसेंजर कारों का हाल?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 16, 2020

हाइलाइट्स

    साल 2020 खत्म होते-होते वाहनों की बिक्री में तेज़ी आ रही है और ऑटो जगत वापस पटरी पर लौटता नज़र आ रहा है और त्योहारों के मौसम में यह अच्छी खबर है. सितंबर 2020 में पैसेंजर वाहनों की बिक्री 26.45 प्रतिशत बढ़ी जो पिछले साल इसी महीने बिके 2,15,124 वाहनों के मुकाबले 2,72,027 वाहन रही. पैसेंजर कारों की बिक्री में सबसे ज़्यादा 28.92 प्रतिशत का इज़ाफा देखा गया जो सितंबर 2020 में 1,63,981 वाहन रहा, पिछले साल इसी महीने यह बिक्री 1,27,194 वाहन पर सिमट गई थी. एसयूवी की बिक्री में भी 24.5 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली जो सितंबर 2019 में बिके 77,615 वाहन के मुकाबले पिछले महीने 96,633 वाहन रही. यहां तक कि वैन की बिक्री में भी 10.64 प्रतिशत इज़ाफा हुआ है.

    7jd7v128पिछली तिमाही का आंकड़ा देखें तो वाहनों की बिक्री में लगातार इज़ाफा हुआ है

    पिछली तिमाही का आंकड़ा देखें तो वाहनों की बिक्री में लगातार इज़ाफा हुआ है क्योंकि अब ग्राहकों का ध्यान निजी वाहनों की ओर बढ़ा है. वित्तीय वर्ष 2021 की पहली तिमाही में पैसेंजर वाहनों की बिक्री पिछले साल इसी महीने बिके 6,20,620 वाहनों के मुकाबले सितंबर में 7,26,232 वाहन रही जो 17.02 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाता है. वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में पैसेंजर कारों की बिक्री में 15.94 प्रतिशत का इज़ाफा देखने को मिला है जिसमें पिछले साल इसी समय बिके 3,67,696 वाहन के मुकाबले 4,26,316 बिके हैं. एसयूवी की बात करें तो सेगमेंट की बिक्री में 21.20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है जहां 2,22,620 वाहन के मुकाबले पिछली तिमाही में 2,69,806 वाहन बेचे गए.

    ये भी पढ़ें : सितंबर 2020 में बिके 2,500 से ज़्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स, उद्योग के लिए अच्छा संकेत

    सितंबर 2020 में दो-पहिया वाहनों की बिक्री में 11.64 प्रतिशत का उछाल आया है जहां पिछले साल इसी महीने बिके 16,56,658 वाहनों के मुकाबले पिछले महीने 18,49,546 टू-व्हीलर्स बेचे गए हैं. तीन-पहिया वाहनों की बात करें तो इनकी बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है, 66,362 यूनिट के मुकाबले पिछले महीने सिर्फ 18,640 वाहन ही बिक पाए जो 71.91 प्रतिशत की भारी गिरावट दिखाता है. इसका कारण महामारी के बाद लोगों का पब्लिक ट्रांसपोर्ट से दूरी बनाना है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल