carandbike logo

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री नागपुर में होगी शुरू, जल्द खुलेगी बुकिंग

clock-icon

5 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Bajaj Chetak Electric Scooter To Go On Sale In Nagpur Next
स्कूटर में दिलचस्पी रखने वाले नागपुर के ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर चेतक इलेक्ट्रिक के लिए रजिस्ट्रेशन करा रकते हैं. जानें चेतक की एक्सशोरूम कीमत?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 12, 2021

हाइलाइट्स

    बजाज ऑटो बहुत जल्द महाराष्ट्र के नागपुर में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने हाल में अपने सोशल मीडिया हैंडल के ज़रिए इस खबर की पुष्टि की है और जल्द की चेतक इलेक्ट्रिक की बुकिंग शहर में शुरू की जाएगी. इसी बीच स्कूटर में दिलचस्पी रखने वाले नागपुर के ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर चेतक इलेक्ट्रिक के लिए रजिस्ट्रेशन करा रकते हैं. फिलहाल पुणे और बेंगलुरु में बजाज चेतक इलेक्ट्रिक बेची जा रही है, वहीं 2022 तक कंपनी 22 शहरों में बजाज चेतक की बिक्री शुरू करने का प्लान लेकर चल रही है. कंपनी ने कुछ समय पहले ही ऐलान किया था कि चेन्नई और हैदराबाद उन शहरों में शामिल हैं जहां चेतक इलेक्ट्रिक लॉन्च की जाएगी.

    इससे पहले बजाज ऑटो ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 13 अप्रैल 2021 को सुबह 9 बजे दोबारा शुरू की थी जो भारी मांग को देखते हुए 48 घंटों में ही बंद कर दी गई. कंपनी ने यह बुकिंग पहले आएं पहले पाएं के आधार पर शुरू की थी. बजाज ने कहा कि सप्लाई और उत्पादन के स्थिति का जायज़ा लिया जाएगा जिसके बाद ही कंपनी अगले दौर की बुकिंग लेना शुरू करेगी. बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2020 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था और इसे दो वेरिएंट्स - अर्बन और प्रिमियम में लॉन्च किया है जिसमें चेतक अर्बन की पुणे में एक्सशोरूम कीमत रु 1.42 लाख और चेतक प्रिमियम की एक्सशोरूम कीमत रु 1.44 लाख रखी गई है.

    ये भी पढ़ें : ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स का हुआ ख़ुलासा, जल्द होगा लॉन्च

    r2m1q1f4बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2020 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था

    बजाज चेतक में आईपी67 रेटेड हाई-टेक लीथियम आयन बैटरी लगाई गई है जो सामान्य 15 एंपियर के स्विच से चार्ज होगी. बजाज चेतक में लगी बैटरी 1 घंटे में 25 प्रतिशत और 5 घंटे में फुल चार्ज होगी. नई स्कूटर में लगी 3.8 किलोवाट मोटर इसे करीब 5 बीएचपी ताकत और 16.2 एनएम पीक टॉर्क क्षमता देती है. दो मोड्स में उपलब्ध कराई गई इलैक्ट्रिक चेतक को एक बार फुल चार्ज करने पर 80 किमी तक चलाया जा सकता है, वहीं ईको मोड में रेन्ज बढ़कर 95 किमी हो जाती है. पूरी तरह मैटल बॉडी वाली यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एलईडी लाइटिंग, इलुमिनेटेड स्विचगियर, सिक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स, ब्लूटूथ से लैस इंस्ट्रुमेंट कंसोल जैसे कई फीचर्स के साथ आती है. बता दें कि इलैक्ट्रिक चेतक महाराष्ट्र के चाकन प्लांट में बनाई जा रही है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय बजाज मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल