बजाज डॉमिनार 250 और डॉमिनार 400 की कीमतों में Rs. 3,000 तक बढ़ोतरी
हाइलाइट्स
बजाज ऑटो ने डॉमिनार 250 और डॉमिनार 400 की कीमतों में रु 3,000 तक इज़ाफा किया है और साल 2021 में दोनों बाइक्स की कीमतों में की जाने वाली यह दूसरी बढ़ोतरी है. कीमतें बढ़ने के बाद डॉमिनार 250 की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत अब रु 1,70,720 हो गई है, वहीं डॉमिनार 400 की एक्सशोरूम कीमत अब रु 2,02,755 हो चुकी है. इससे पहले डॉमिनार 250 की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 1,67,718 थी, वहीं डॉमिनार 400 की कीमत रु 1,99,755 हो गई थी. कीमतों में बढ़ोतरी के बदले कंपनी ने बाइक्स में कोई बदलाव नहीं किया है और इसकी तकनीक भी पहले जैसी ही है.
बजाज ऑटो की यह मोटरसाइकिल डॉमिनार 400 का छोटा रूप है और कंपनी इसे स्पार्ट्स टूरिंग मशीन बता रही है जिसमें केटीएम 250 ड्यूक से लिया गया इंजन लगा है. 248.8सीसी का ये सिंगल-सिलेंडर इंजन 8500 आरपीएम पर 26 बीएचपी पावर और 6500 आरपीएम पर 23.5 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन को बीएस6 मानकों वाला बनाया है जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर क्लच दिया गया है. बजाज ऑटो का दावा है कि डॉमिनार 250 की टॉप स्पीड 132 किमी/घंटा है और 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ने में इसे सिर्फ 10.5 सेकंड लगता है.
ये भी पढ़ें : KTM और हुस्कवार्ना मोटरसाइकिल की कीमतों में ₹ 9,728 तक बढ़ोतरी की गई
2020 बजाज डॉमिनार 400 में बीएस6 मानकों वाला 373.3सीसी का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजैक्टेड इंजन लगाया गया है जो हल्के बदलावों के साथ आया है. इस इंजन को डोओएचसी सेटअप के साथ कंपनी की ट्रिपल स्पार्क तकनीक से लैस किया गया है. ये इंजन 8,800 आरपीएम पर 39.4 बीएचपी पावर और 7,000 आरपीएम पर 35 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. ये भी बता दें कि ये पावर पुराने इंजन के समान ही रखी गई है. कंपनी ने बाइक के गियरबॉक्स को भी समान ही रखा है जो 6-स्पीड स्लिपर क्लच यूनिट है.